बिजनौर जेल से मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था अलग-अलग राज्यों में लूट डकैती के आरोपित पर मुकदमे दर्ज

बरेली (ब्यूरो)। बिजनौर जेल में बंद कांठ थाने का हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। गुरुवार को उसे पेशी के लिए बिजनौर पुलिस के दो सिपाही लेकर आए थे। आरोपित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना मिलने ही बिजनौर और मुरादाबाद के साथ ही आस-पास के जनपदों की पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमे लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

सिपाहियों को कमरे में किया बंद
पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम प्रशासनिक आधार पर मुरादाबाद जेल से बिजनौर भेजा गया था। गुरूवार को एडीजे प्रथम की कोर्ट में आरोपित की पेशी होनी थी। इसके लिए दो पुलिस कर्मी उसे बिजनौर से मुरादाबाद कोर्ट लेकर आए थे। आरोप है कि पेशी के बाद आरोपित फहीम एटीम अपने रिश्तेदारों से मिलने का झांसा देकर पुलिसकर्मियों को पाकबड़ा लेकर गया था। यहां हाशिमपुरा चौराहे पर स्थित रिश्तेदार के घर पर उसने दोनों पुलिस कर्मियों को कमरे में बैठने के लिए कहा और खुद अंदर चला गया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित दोनों पुलिस कर्मियों को उसी कमरे में बंद करके भाग गया। एसपी सिटी ने बताया कि सूचना के बाद आरोपित को पकडऩे के लिए चार टीमें गठित की गई। आस-पास के सभी जनपदों में सूचना दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

24 मुकदमे हैं दर्ज
कांठ थाना क्षेत्र की नगर पंचायत ऊमरीकलां निवासी फहीम उर्फ एटीएम शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं। दो साल पहले पुलिस ने उसकी लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी। फहीम एटीएम के खिलाफ लूट, डकैती, रोड होल्डअप जैसी बड़ी घटनाओं के बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, बदायूं, नोएडा के अलावा हरियाणा के गुडगांव और उत्तराखंड के उधमङ्क्षसह नगर में 24 मुकदमे दर्ज है। इसके साथ ही बीते वर्ष कर्नाटक पुलिस ने भी उसे पकडऩे के लिए कांठ में छापेमारी की थी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदलता रहता था।

Posted By: Inextlive