टायर पंक्चर कर लूट
बीसलपुर हाइवे पर चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर को विरोध करने पर जमकर मारा BAREILLY: हाईवे पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि हाईवे पर बदमाशों लूट के लिए वाहन को पंक्चर कर रु कने के लिए मजबूर कर दे रहे हैं। थर्सडे को बीसलपुर हाइवे पर कुछ ऐसा ही घटना हुई, जहां चार बदमाशों ने टायर पंक्चर कर ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को लूट लिया। ड्राइवर ने वारदात के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में दो बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उजाले में राेका ट्रकदोम गांव कुदरकी मुरादाबाद निवासी फईम, कंडेक्टर फिरोज के साथ शाहजहांपुर के बंडा में भूसा लेने जा रहा था। उसने मिनी बाइपास पर एक ढाबे में खाना खाया और चल दिया। थर्सडे सुबह करीब ब् बजे जैसे ही वह कमुआ गांव के पहले पहुंचे तो टायर पंक्चर हो गया। अंधेरा होने के चलते वह ट्रक को दौड़ाते हुए आधा किमी तक ले गया। वहां पर राइस मिल के पास उजाला होने पर उसने ट्रक रोक दिया और टायर बदलने लगा। इसी दौरान ब् बदमाश पीछे से आए और दोनों को बंधक बना लिया। बदमाशों के हाथ में डंडे थे। बदमाशों ने उससे रुपए मांगे तो उसने मना किया इस पर राड से मारना शुरू कर दिया। डर के चलते उसने सीट के नीचे रखे ब्भ् हजार रुपए और मोबाइल दे दिया। बदमाशों ने फिरोज के पास से भी भ् हजार रुपए लूट लिए।
पीछे से लग गए बदमाश फईम को शक है कि बदमाश पीछे से उसके लग गए होंगे। उसने मिनी बाइपास स्थित ढाबे पर खाना खाया था। फईम की माने तो बदमाशों ने लकड़ी के तख्ते में कीलें लगाकर ट्रक के पहिए की नीचे डालकर टायर को पंक्चर किया होगा। उसने लूट के डर से ही उजाले में जाकर ट्रक रोका था। कुछ दूरी पर थी पुलिस इसे फईम की खराब किस्मत कहें क्योंकि जिस जगह पर उसने ट्रक रोका था वहां से करीब भ्00 मीटर दूरी पर ही पुलिसकर्मी तैनात थे। यदि टायर ब्रस्ट होता तो शायद पुलिस वहां पहुंच जाती। यही नहीं कुछ देर पहले ही एसओ राउंड लगाकर वापस गए थे।टायर पंक्चर कर ड्राइवर व क्लीनर को लूटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस हाइवे पर पहली वारदात सामने आई है। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।
बृजेश श्रीवास्तव, एसपी रुरल