-उलेमाओं को दरगाह की ओर से जारी कार्ड दिखाने पर ही एंट्री दी जाएगी

BAREILLY: उर्स ए रजवी के मौके पर शहर में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा को लेकर दरगाह की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार इस्लामिया ग्राउंड में बनाए जा रहे उर्स स्टेज पर जाने वाले उलेमा तीन सुरक्षा घेरों से होकर जाएंगे। उर्स के लिए वालंटियर्स, मेडिकल कैंप, पेयजल और ठंड व बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ पंडाल का अरेंजमेंट किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने इस बार उर्स में करीब क्ख् लाख जायरीन के शिरकत करने की संभावना जताई है।

यूं रहेगी घेराबंदी

इस्लामिया ग्राउंड में करीब क्0 हजार जायरीन के ठहरने के लिए पंडाल लगाया जा रहा है। ठंड और बारिश से बचने के लिए वाटरप्रूफ कवर्ड पंडाल की व्यवस्था है। इसके अलावा जहां से नातिया मुशायरा, तकरीर और कुल शरीफ की रस्म अदा की जाती है उस स्टेज को सुरक्षा की दृष्टि से काफी महफूज बनाया जा रहा है। स्टेज की बैरीकेडिंग की जाएगी। बैरीकेडिंग के बाद टीटीएस के प्रशिक्षित वालंटियर्स, फोर्स और आखिर में पुलिस का घेरा रहेगा। इसमें भी उलेमाओं को दरगाह की ओर से जारी कार्ड दिखाने पर ही इंट्री दी जाएगी।

तैनात रहेगी क्क् सौ वालंटियसर् की फौज

आने वाले जायरीन की मदद के लिए दरगाह की ओर से करीब क्क् सौ वालंटियर्स की फौज मौजूद रहेगी। वालंटियर्स के ठहरने, खाने, सेहत और तकरीर के दौरान संभावित घटनाओं पर नजर बनाए रखेंगे। उर्स में स्वास्थ्य विभाग के अलावा दरगाह की ओर से मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। जिसमें डॉ। परवेज नूरी टीम के साथ लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे। जायरीनों को उर्स स्थल पर एलोपैथिक, होमियोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं फ्री दी जाएंगी। तीन दिवसीय उर्स में दूर दराज से आने वाले जायरीन के लिए करीब सैकड़ों की तादाद में लंगर लगाए जाएंगे।

तीसरी नजर की जद में उर्स स्थल

उर्स स्थल पर होने वाली सभी क्रियाकलापों और मौजूद जायरीन की हर हरकत पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। उर्स स्थल समेत आस पास के एरिया में भी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा टीटीएस की फौज की पहचान के लिए टीटीएस बैचेज अलॉट किए जाएंगे। दरगाह के सज्जादानशीन सुब्हानी मियां ने आयोजित होने वाले उर्स में स्टेज से किसी भी पार्टी बाजी से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि उर्स में स्टेज से किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन और विरोध नहीं किया जाएगा, ताकि उर्स शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

Posted By: Inextlive