पब्लिक और टू-व्हीलर सवारों की भीड़ से निर्माण कार्य में भी पहुंच रही बाधा

बरेली (ब्यूरो)। शहर की मेन मार्केट कुतुबखाना पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन वहां से गुजरने वाले वाहनों और मार्केट पैदल आने-जाने वालों पर कंट्रोल के लिए कोई मजबूत व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण वहां से टू-व्हीलर के साथ ई-रिक्शा भी निकल रहे हैं। जो फ्लाईओवर के निर्माण कार्यो में तो बाधा पहुंचा ही रहे हैं इसके साथ ही वहां से निकलकर अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने थर्सडे को कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण कार्य एरिया पर जाकर हकीकत जानी तो वहां पर सीन चौकाने वाले सामने आए। आइए बताते हैं आपको कुतुबखाना एरिया मार्केट का हाल

रोड पर कीचड़ और पानी
फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते जिला अस्पताल के पास पानी की अंडर ग्राउंड लाइन फट गई है, जबकि पास में ही दूसरी लाइन बिछाई जा रही है। पानी की लाइन फटने से वहां पर पानी से गड्ढे भर गए हैं, गड्ढों में भरे इस पानी को पंपिंग सेट लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। इससे जहां रोड पर पानी बह रहा है तो कीचड़ भी हो गई है। फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में लगी बड़ी-बड़ी मशीने बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्रॉली भी बेरिकेडिंग के बीच से ही गुजरते हैं। जबकि इसी रास्ते से बेहिसाब भीड़ भी शॉपिंग के लिए और जिला अस्तपाल के लिए आती जाती है अब ऐसे में हादसा होने का भी डर बना हुआ है। कुतुबखाना एरिया में फ्लाईओवर के निर्माण के बीच ट्रैफिक और पब्लिक की आवाजाही को नहीं रोका गया है। इससे देखकर लगता है कि जिम्मेदारों को भी शायद हादसे का इंतजार है।

बेरिकेडिंग पर सजा ली शॉप
पब्लिक को कंट्रोल करने के लिए कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण कराने वाली कंपनी ने जो बेरिकेडिंग लगाई थी उस पर फड़ वालों ने अपनी शॉप सजा ली। इससे फड़ पर आने वालों को राह ओपन हो गई तो वहीं फड़ तक पहुंचने के लिए लोग जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। जबकि मौके पर सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिस कर्मी या फिर जिम्मेदार इन पर कोई एक्शन नहीं लेते हैं।

मिट्टी के ढेर फिसलने का डर
निर्माण कार्य के बीच ही पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम भी चल रहा है। अब ऐसे में जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है वहां पर गहरी खोदाई भी चल रही है और रोड किनारे मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं और उसके जस्ट पास में गहरा गड्ढ़ा है। इसके बाद भी लोग मिट्टी के ढेर के ऊपर से गुजर रहे हैं। अब ऐसे में मिट्टी से फिसल पर भी बड़ा हादसा हो सकता है।


कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। शॉपिंग के लिए मार्केट में भीड़ भी खूब आती है। ऐसे में इस मार्केट में फड़ ठेले वाले हैं इनको कहीं और शिफ्ट करना चाहिए, ताकि मार्केट में आने वालों की संख्या कम हो और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य भी भी तेजी आ सके।
हारुन कुरैशी, सभासद आजमनगर

फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए जो भी कार्य चल रहा है उसमें बीच में आने वाली पब्लिक से भी निर्माण में बाधा आ रही है। वहीं दूसरी तरफ बात की जाए तो जो पब्लिक निर्माण कार्य के बीच में आ रही वही भी अपनी जान जोखिम में डाल रही है।
पीयूष गंगवार

Posted By: Inextlive