-दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर के बावजूद अधिकारियों के यहां दिए जा रहे प्रार्थना पत्र

-अभी तक किसी भी ओर से पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी

BAREILLY: फिल्म में रोल को लेकर हीरो-हीरोइन के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज होने के वाबजूद पुलिस अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र देने का सिलसिला जारी है। अधिकारी भी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश थाना पुलिस को दे रहे हैं। शायद यही वजह है कि इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

लीड रोल देने को लेकर शुरू हुआ विवाद

फ्क् मार्च को कॉमर्शियल फिल्म के हीरो अर्जुन पासवान ने शिकायत की थी कि फिल्म में लीड रोल देने को लेकर हीरोइन के बहनोई ने उनके साथ मारपीट की थी और उनके बाल काट लिए थे। पे्रमनगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी। तीन दिन बाद पुलिस अधिकारियों के आदेश पर हीरोइन की ओर से हीरो पर रेप के प्रयास की एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। मंडे को इस मामले में हीरोइन के कोर्ट में बयान भी कराए गए, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। अब इस मामले में एक बार फिर से हीरो की ओर से डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके खिलाफ लगे आरोप झूठे हैं। डीआईजी ने मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। एसओ इज्जतनगर कमल सिंह ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Posted By: Inextlive