ऑटो का सफर होगा सुहाना
-ड्राइविंग सीट के पीछे लिखनी होगी डिटेल
-ड्राइविंग सीट के बगल की सीटें हटेंगी =17 मई से चलाया जाएगा ज्वाइंट अभियानBAREILLY: अक्सर देखा जाता है कि ऑटो वाले पैसा कमाने के चक्कर में सीट से ज्यादा सवारियों को बैठा लेते हैं। ओवरलोडिंग के चलते एक्सीडेंट के चांसेज बढ़ जाते हैं। सिटी में चलने वाले ओवरलोडेड ऑटो व टैंपो पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.ऑटो में ड्राइविंग सीट के बगल में लगी सीटें काट दी जाएंगी। टैंपो में पीछे और छत पर लगे एंगल भी हटा दिए जाएंगे। ऑटो का नंबर, ऑटो मालिक का नाम व मोबाइल नंबर भी ड्राइविंग सीट के पीछे लिखा जाएगा। यही नहीं ड्राइवरों को डार्क ग्रे कलर की वर्दी भी पहननी होगी। ट्रैफिक पुलिस क्7 मई से सिविल पुलिस व आरटीओ से मिलकर ज्वाइंट अभियान चलाएगी। यह डिसीजन टयूजडे को एसपी ट्रैफिक ऑफिस में मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में ऑटो-टैंपो की यूनियन, एसपी ट्रैफिक, आईपीएस सचिंद्र पटेल, सीओ सिटी फर्स्ट अरुण कुमार, सीओ ट्रैफिक नरेश कुमार, टीएसआई मनोज पटेल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रूरल के ऑटो सिर्फ सीएनजी भरा सकेंगेएसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर वाली सीट को हटाने के लिए कहा गया है, अगर ऑटो मालिक इसे नहीं हटाते तो अभियान के दौरान सीट काट दी जाएगी। इसके अलावा देहात परमिट वाले टैंपो को हर हाल में पीला कलर कराना होगा। देहात में चलने वाले सीएनजी ऑटो सिटी में सीएनजी पंप तक सीएनजी लेने आ सकते हैं। किसी भी ऑटो या टैंपो में सवारी लटककर सफर नहीं करेगी। ड्राइवर को डार्क ग्रे कलर की वर्दी पहननी होगी और इसपर नेम प्लेट भी लगानी होगी। वर्दी के लिए फ्क् मई तक की छूट दी गई है।