वोटर्स के लिए पोलिंग सेंटर्स पर हेल्प डेस्क
BAREILLY: वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए इस बार चुनाव आयोग वोटर्स को हर सुविधा दे रही है। इसी कड़ी में अब पोलिंग के दिन सभी सेंटर्स पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इन हेल्प डेस्क पर वोटर्स अपना वोटर लिस्ट में नाम, बूथ नंबर, भाग नंबर व अन्य जानकारी ले सकते हैं। वैसे तो सभी बीएलओ को क्0 अप्रैल तक सभी वोटर्स के घर वोटर स्लिप पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बाकायदा एक रजिस्टर पर बीएलओ को साइन कराने होंगे। बीएलओ बल्क में वोटर स्लिप नहीं पहुंचा सकेंगे। अगर किसी वोटर को वोटर स्लिप घर पर नहीं मिल सके तो वह हेल्प डेस्क पर जाकर ले सकता है।
बेवजह ना करें लोगों को परेशानडिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अरुण कुमार ने संडे सभी एसएचओ की मीटिंग ली। मीटिंग में सभी को आचार संहिता का पालन कराने के लिए बेवजह किसी को परेशान ना करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होनें बताया कि मंडे को सभी ईवीएम की सेटिंग नरियावल मंडी में की जाएगी। इनका दूसरा रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा। वहीं खर्च का ब्यौरा न देने पर रिटर्निग ऑफिसर अरुण कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी नेतराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संतुति कर दी है।