आउटर एरिया में हेलमेट 'आउट'
डिस्ट्रिक्ट में हेलमेट कंप्लसरी हुए एक महीना पूरा
अक्टूबर में डेढ़ हजार से अधिक चालान काटे पर आउटर एरिया में ज्यादातर लोग नहीं पहनते हेलमेट BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में हेलमेट पहनना कंप्लसरी हुए पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों पर लोग बिना हेलमेट सरपट दौड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की डबल मेहनत भी बेकार ही नजर आ रही है। सिटी के इनर एरिया में तो फिर भी असर दिख रहा है, लेकिन आउटर एरिया में अभी भी लोग बिना हेलमेट ही फर्राटा भरते नजर आते हैं। कहीं न कहीं इसकी वजह आउटर एरिया में पुलिस के अवेयरनेस कैंपेन का ना पहुंच पाना है। वहीं ट्रैफिक पुलिस इसके पीछे की वजह मैन पॉवर की कमी बताती है। अवेयरनेस प्रोग्राम से हुइर् शुरुआतडीएम संजय कुमार ने अक्टूबर माह की शुरुआत में बाइक सवारों के लिए हेलमेट पहनना कंप्लसरी किया था। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। बरेलियंस की राइडिंग हैबिट्स में हेलमेट शुमार करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने क् और ख् अक्टूबर को अवेयरेस कैंपेन भी चलायी थी। इसके लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने के लिए उतारा गया था। ट्रैफिक पुलिस ने डेली दो घंटे का अभियान लाया ताकि लोग हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं।
पुलिस ने की डबल मेहनत ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार अक्टूबर माह में ख्700 से अधिक चालान किए गए। पुलिस का सबसे ज्यादा ध्यान बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों पर था इसलिए करीब क्877 से अधिक चालान बिना हेलमेट के ही काटे गए। इसमें भी पांच दिन अवेयरनेस कैंपेन दशहरा, दीपावली और ईद की छुट्टियों के चलते नहीं चलाया जा सका था। इससे पहले एक महीने में इतने ज्यादा चालान कभी नहीं काटे गए थे। इनर एरिया में रहा फोकस ट्रैफिक पुलिस का अभियान सिटी के इनर एरिया में ही फोकस रहा। ज्यादातर अयूब खां चौराहा, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, श्यामगंज और डीडीपुरम चौराहा पर ही अभियान चलाया गया। इसके अलावा अभियान डेली दो घंटे ही चला। इन एरिया में अभियान की वजह से लोगों में ट्रैफिक का डर बैठा, जिसका नतीजा यह रहा कि ज्यादातर लोग इन एरिया में हेल्मेट पहनकर निकलने लगे। इन एरिया में ऐवरेज ख्0-ख्भ् परसेंट लोग हेलमेट पहने नजर आ जाते हैं। आउटर एरिया बेअसरसिटी के मेन जगहों को छोड़ अगर आउटर एरिया की बात करें तो यहां पहले जैसे ही हालात नजर आते हैं। यहां अधिकांश लोग हेलमेट पहने नजर नहीं आते हैं। इसकी मेन वजह है कि इन एरिया में पुलिस की चेकिंग ही ना के बराबर होती है। आउटर एरिया में मिनी बाइपास, पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड, नैनीताल रोड व अन्य एरिया प्रमुख हैं। इन एरिया के लोग हेलमेट पहनकर नहीं निकलते क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। इन एरिया की बात करें तो सिर्फ भ् परसेंट ही लोग हेलमेट पहनकर चल रहे होंगे।
सितंबर में काटे गए चालान बिना हेल्मेट-फ्क्7 ट्रिपल राइडिंग-फ्क्ख् विदाउट सीट बेल्ट-9 अक्टूबर बिना हेल्मेट-क्877 ट्रिपल राइडिंग-भ्ब्7 विदाउट सीट बेल्ट-क्7