जेब गर्म करते ही मिल जाती है नो एंट्री में एंट्री
बियावान कोठी से अक्षत विहार से हेड पोस्ट आफिस की ओर जाने वाले रोड पर धड़ल्ले से दौड़ते हैं ट्रक तीन किलोमीटर रोड में कई हैं मोड़, हमेशा एक्सीडेंट होने का रहता है डर बियावान कोठी से अक्षत विहार से हेड पोस्ट आफिस की ओर जाने वाले रोड पर धड़ल्ले से दौड़ते हैं ट्रक तीन किलोमीटर रोड में कई हैं मोड़, हमेशा एक्सीडेंट होने का रहता है डर BAREILLY: BAREILLY: हैवी व्हीकल्स शॉर्टकट के चक्कर में नो एंट्री तोड़कर शहर में दौड़ रहे हैं। खासतौर पर हेड पोस्ट ऑफिस से बियावान कोठी को जाने वाली रोड पर इनकी आवाजाही कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। जबकि, इस रोड पर तमाम स्कूल भी हैं। ऐसे में, रोड एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है। बावजूद इसके टै्रफिक पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस रास्ते से जा सकते हैं हेवी व्हीकल
हेवी व्हीकल सिर्फ बड़ा बाइपास से ही गुजर सकते हैं। बदायूं रोड जाने वाले भारी वाहनों को सिटी में सेटेलाइट से खुर्रम गौटिया, बियावान कोठी होते हुए चौकी चौराहा से हेड पोस्ट आफिस, लाल फाटक के रास्ते जाने की परमीशन है, लेकिन हैवी व्हीकल्स के ड्राइवर शार्टकट व ट्रैफिक जाम से बचने के चक्कर में नो एंट्री में घुस जा रहे हैं और बियावान कोठी से अक्षत विहार होते हुए हेड पोस्ट निकल रहे हैं।
स्कूली बच्चों का आवागमन बियावान से हेड पोस्ट आफिस के बीच बरेली क्लब, अक्षत विहार, बैंक ऑफ बड़ौदा पड़ता है। इस दौरान दो सेना के गेट भी पड़ते हैं। इनमें से एक गेट के पास स्कूल भी है। स्कूल ओपनिंग और छुट्टी के दौरान सैकड़ों बच्चे पैदल यहां से गुजरते हैं। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले आफिसेस के लोग भी निकलते हैं। हेवी व्हीकल्स के गुजरने से सभी की जान को खतरा बना रहता है। सामने से आते व्हीकल नहीं दिखते इस रोड पर कई डेंजर्स मोड़ हैं जहां पर हमेशा एक्सीडेंट होने का डर बना रहता है। सबसे पहला मोड़ बिजली विभाग के पीछे मनोरंजन आफिस जाने वाली रोड का पड़ता है। उसके बाद बरेली क्लब और अक्षत विहार के पास दो मोड़, फिर बैंक आफ बड़ौदा और फिर सेना के गेट के पास मोड़ पड़ता है। कई हो चुके हैं एक्सीडेंटइस रोड पर हेवी व्हीकल्स के यूज होने के चलते कई बार एक्सीडेंट हो चुके हैं। कुछ महीने पहले हेड पोस्ट आफिस के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई थी। हादसे में उसके बेटे की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा बैंक आफ बड़ौदा और अक्षत विहार मोड़ पर भी कई एक्सीडेंट में लोग घायल हो चुके हैं।
पुलिस नहीं लेती एक्शन ऐसा नहीं है कि नो एंट्री में हैवी व्हीकल्स के एंट्री की पुलिस को खबर नहीं है.बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। बीओबी से हेड पोस्ट आफिस के बीच में दो बैरियर तो सड़क पर रख दिए गए थे, लेकिन इनका कैसे यूज होना है इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जाम भ्ाी लगता है ट्रक ड्राइवर जल्दी पहुंचने और जाम के झाम से बचने के लिए इस रोड का यूज कर रहे हैं। ऐसे में, कई बार इस मार्ग पर जाम लग जाता है, जिसकी वजह से कार सवारों और बाइक सवारों को निकलने में प्राब्लम होती है। बियावान कोठी से हेड पोस्ट आफिस के नो एंट्री पर जाने वाले वाहनों पर रोक लगायी जाएगी। सैटरडे ही इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नो एंट्री के बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ओपी यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली