Bareilly:यूं तो बरेली में 22 जुलाई से ही जिंदगी रुकी-रुकी सी चल रही थी लेकिन मंडे को सडनली आए कुछ स्पीडब्रेकर्स ने इसकी रफ्तार को और धीमा कर दिया. भारी संख्या में कांवडिय़ों की एंट्री की वजह से दिन भर शहर में कफ्र्यू लगा रहा. वहीं नॉर्दर्न ग्रिड में आई खराबी से बिजली ने भी खूब रंग दिखाए. जब आई तो वोल्टेज इतना ज्यादा था कि नुकसान कर दिया. उधर देर रात आंधी आने से रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया जिससे तमाम ट्रेनें लेट हो गईं. ऐसे में अपने घरों को आने वाले बरेलियंस को मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 31 Jul 2012 01:09 AM (IST)
Now relax Tuesdayट्यूजडे बरेलियंस के लिए काफी राहत भरा रहेगा। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कफ्र्यू में आठ घंटे की ढील देने का निर्णय लिया है। 22 जुलाई की रात हुए बवाल के बाद से ये अब तक की सबसे बड़ी ढील होगी। मंडे के टाइट शेड्यूल के बाद ट्यूजडे को मिली यह ढील बरेलियंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं। उपद्रव की वजह से 22 जुलाई की रात से ही कफ्र्यू लगा हुआ है। बीच-बीच में ढील दी गई लेकिन इतने ज्यादा समय तक नहीं दी गई।होंगे सरकारी काम, खुलेंगे कोर्ट
डीएम मनीष चौहान ने बताया कि ट्यूजडे को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान शहर के सभी मार्केट खुले रहेंगे। साथ ही सभी गवर्नमेंट ऑफिसेज को भी खोले जाने का आदेश दे दिया गया है। प्राइवेट ऑफिसेज के भी खुलने पर कोई रोक-टोक नहीं है। वहीं ट्यूजडे को कोर्ट भी खुलेंगे। कोर्ट में आम दिनों की तरह कामकाज होगा। कफ्र्यू की वजह से पिछले मंडे से कोर्ट भी बंद चल रही थीं। स्टाफ कोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहा था।
लेकिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
हालांकि सुरक्षा की दृष्टिï से 8 घंटे की ढील के दौरान स्कूल-कॉलेजेज को कोई राहत नहीं दी गई है। डीएम ने फिलहाल स्कूल और कॉलेजेज को बंद रखने का आदेश दिया है। इसको लेकर स्टूडेंट्स में मायूसी भी है।
Speed breakersकफ्र्यू में ना केवल आम पब्लिक बल्कि स्टूडेंट्स को भी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। नए सेशन के लिए पूरी एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग प्रभावित तो हुई है साथ ही साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग पूरी तरह से ठप हो गई है। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन बार-बार अपने शेड्यूल में फेरबदल कर रहा है। लेकिन कफ्र्यू ना हटने की वजह से काउंसलिंग कंडक्ट नहीं करा पा रहा है।
कौन-कौन सी counsellingपॉलीटेक्निक के कई टेक्निकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल की काउंसलिंग जीटीआई में कंडक्ट हो रही है। वहीं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फॉर्मा कोर्सेज में एडमिशन की काउंसलिंग श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कंडक्ट हो रही है। वहीं यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए बरेली कॉलेज की काउंसलिंग और पीजी कोर्सेज में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी काउंसलिंग कंडक्ट होनी थी।
फिर भी जारी है counselling
कफ्र्यू के दौरान भी स्टेट लेवल की काउंसलिंग को स्थगित नहीं किया गया है। पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजेज में टेक्निकल यूनिवर्सिटी काउंसलिंग अभी भी जारी है। जीटीआई के प्रिंसिपल डॉ। गजराज सिंह ने बताया कि कफ्र्यू के दौरान भी स्टूडेंट्स अपनी काउंसलिंग कराने पहुंच रहे हैं।
Students को problemइंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग कराने आ रहे स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम फेस करना पड़ रहा है। हालांकि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स को रोकने से मना किया है। लेकिन फिर भी काउंसलिंग सेंटर्स तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि इस दौरान सेंटर्स तक पहुंचने के लिए उन्हें व्हिकल अवेलेबल नहीं हो पा रह है। क्योंकि कफ्र्यू के दौरान सिटी में किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक लगी हुई है।
BCB में टलीयह कफ्र्यू का ही असर है कि बरेली कॉलेज की काउंसलिंग को एक बार फिर स्थगित करना पड़ा। कॉलेज में हुए बवाल की वजह से काउंसलिंग मंडे से स्टार्ट होनी थी। लेकिन कफ्र्यू के कारण अगले आदेशों तक काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।
RU में हुई postponeरुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने कफ्र्यू के चलते एक बार फिर काउंसलिंग स्थगित कर दी है। एलएलबी की काउंसलिंग जो 27 से 30 जुलाई तक होनी थी उसकी डेट तो पहले ही डिक्लेयर कर दी गई। जो अब 5 से 8 अगस्त तक होगी। वहीं एमएससी की 23 से 25 की काउंसलिंग को स्थगित कर 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होनी थी। जिसे एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। अब 31 जुलाई और 1 अगस्त वाली मैथ्स व एप्लाइड मैथ्स की काउंसलिंग 9 और 11 अगस्त को होगी.>
मौसम की मार से थमी ट्रेनों की रफ्तारसंडे देर रात चली तेज आंधी और पानी का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा। टिसुआ रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक सेमल का पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसकी वजह से छह घंटे तक एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इस वजह से बरेली जंक्शन पर भी काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की जानकारी पाकर सीतापुर रेलखंड के निरीक्षण के लिए जा रहे डीआरएम भी मौके पर पहुंचे।
पेड़ 20 फीट लंबा थासंडे देर रात हुई बारिश और आंधी के दौरान बरेली लखनऊ रूट पर टिसुआ रेलवे स्टेशन के नजदीक लगभग 20 फीट लंबा सेमल का पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में आकर ओएचई वायर का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते देर रात करीब 12.55 बजे वहां से गुजर रही पद्मावत एक्सपे्रस भी पेड़ की चपेट में आ गई। हालांकि ट्रेन को कोई क्षति नहीं हुई। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर व कंट्रोल रूम को दी। मामले की जानकारी सीतापुर रेलखंड का निरीक्षण करने जा रहे उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील माथुर को लगी। जानकारी पाकर डीआरएम अपने निरीक्षण यान को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ इंजन पर सवार होकर टिसुआ पहुंच गए। रूट क्लियर होने तक डीआरएम मौके पर ही डटे हुए थे।
Passengers को problemकड़ी जद्दोजहद के बाद देर रात 3.05 बजे अप लाइन और सुबह 6.45 बजे डाउन लाइन क्लियर की जा सकी। इस दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, बाघ एक्सपे्रस और लखनऊ की ओर जाने वाली पंजाब मेल, दून एक्सपे्रस और बाघ एक्सपे्रस समेत लगभग एक दर्जन ट्रेंस प्रभावित हुईं, जिन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया था। बरेली जंक्शन पर इन ट्रेनों का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स को बहुत दिक् कत हुई। पूछताछ काउंटर पर लगातार भीड़ बनी रही। सभी लोग ट्रेनों के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे।
Monday की चुनौती पारसावन का अंतिम सोमवार पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण गुजरा। कांवडिय़ों ने मंदिरों में जल चढ़ाया तथा पारंपरिक जुलूस भी निकाले गए। कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि रूरल एरिया में डीजे बजाने वालों के अगेंस्ट एफआईआर रजिस्टर कर एक्शन लिया गया। पुलिस अब तक विभिन्न धाराओं में कुल 467 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। वहीं प्रशासन ने मंडे को भी लोगों को मेडिसन और अन्य जरूरी सामान सप्लाई किया।
आराम से पहुंचे श्रद्धालुसावन का लास्ट मंडे पुलिस और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती समान था। इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रसिद्ध मंदिरों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैदी से तैनात रही। इसके अलावा कावड़ स्कीम के तहत कावडिय़ों के जत्थों को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। मंदिरों में पूजा के लिए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक छूट दी गई थी। इस छूट का श्रद्धालुओं ने जमकर फायदा उठाया। लोग पास के मंदिरों में पूजा के लिए आराम से निकले।
पसरा रहा सन्नाटा9 बजे के बाद एक बार फिर से कफ्र्यू लागू होते ही सन्नाटा पसर गया। लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। जिसने भी कफ्र्यू उल्लंघन या शांति भंग की कोशिश की पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। चक महमूद की सिक्योरिटी का जिम्मा अभी भी बीएसएफ जवानों के हाथ में है। किसी को भी कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।
1500 को बांटी medicineकोतवाली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम मनीष चौहान ने बताया कि सुबह लोगों की आस्था को देखते हुए छूट दी गई थी। सबकुछ सकुशल निपट गया। पूरे दिन स्थिति सामान्य रही। प्रशासन ने आम दिनों की तरह जरूरी वस्तुओं की सप्लाई की। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मदद से तीन एंबुलेंस शहर के सभी एरिया में गईं। एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने शहर के डिफरेंट एरिया में कुल 1500 मरीजों का ट्रीटमेंट कर मेडिसन दी।
खत्म होगी किल्लतशहर में गैस व पेट्रोलियम की किल्लत के चलते प्रशासन ने ट्रकों को शहर में आने की परमिशन दे दी है। डीएम मनीष चौहान ने बताया कि कांवडिय़ों के मूवमेंट की वजह से इन ट्रकों की आवाजाही को रोका गया था। ओवररेटिंग पर रोक लगाने के लिए व्यापार मंडल से बात की जाएगी। इसके अलावा कोई भी ओवररेटिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हुई video recordingपुलिस ने कांवडिय़ों के जत्थे व जुलूस के लिए खास व्यवस्था की थी। इस दौरान मोबाइल पुलिस के साथ-साथ डिफरेंट प्लेस पर पुलिस बल तैनात रहा। कांवड़ स्कीम के तहत बनाए गए रूट मैप के अकॉर्डिंग छतों पर भी पुलिस कर्मी तैनात रहे। सिक्योरिटी रीजन के चलते पुलिस ने सभी कांवड़ जत्थों और जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई। पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर ऑफिसर्स ने भी कई इलाकों में जाकर मोर्चा संभाला।
ले लिए थे नाम-पतेएसएसपी संजीव गुप्ता ने बताया कि पुलिस के लिए मंडे काफी अहम था। कांवडिय़ों के जत्थों के संचालकों के नाम, पता व मोबाइल नंबर ले लिए गए थे। पुलिस पूरे दिन मूवमेंट में रही। नाथ नगरी, हिंदू जागरण और शिवसेना के तीन परंपरागत जुलूस सकुशल निकले।
दर्ज हुई FIRबरेली शहर के साथ-साथ रूरल एरिया में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। फरीदपुर, नवाबगंज, हाफिजगंज, क्योलडिय़ा, शाही में बज रहे डीजे को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने मंडे को कुल 15 लोगों को अरेस्ट किया गया। वैसे कफ्र्यू के दौरान अब तक कुल 464 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है।
Posted By: Inextlive