- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक लो प्रेशर जोन बनने से हुई बारिश

- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक लो प्रेशर जोन बनने से हुई बारिश

BAREILLY:

BAREILLY:

जेठ की चिलकती धूप में ट्यूजडे को उछाल भर रहा पारा शरीर में अगन लगा रहा था। हाई टेम्पे्रचर के चलते एनवॉयरंमेंट में लो प्रेशर जोन बना। तो गरम हवाएं लू का कहर बरपा रही थीं। इस बीच शाम को अचानक शाम को मौसम ने करवट बदली और रिमझिम फुहारों की बरसात कर दी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर --- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मिनिमम टेम्प्रेचर

पिछले करीब 7 दिनों के भीतर शहर के टेम्प्रेचर पर गौर करें तो टेम्प्रेचर में उतार-चढ़ाव तेजी के साथ देखने को मिल रहा है। हर दिन तापमान में एक डिग्री की बढ़त तो अचानक कभी एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो रही है। वेदर एक्सपर्ट डीके गुप्ता के मुताबिक आमतौर पर मई में मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बढ़त दर्ज होती है, लेकिन इस वर्ष सबसे ज्यादा मिनिमम टेम्प्रेचर में उतार चढ़ाव हो रहा है। जो करीब ख्9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को दिन और रात दोनों ही परिस्थितियों में सुकून नहीं मिल पा रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में भी टेम्प्रेचर में बढ़त की संभावना है।

पिछले सात दिनों का तापमान मौसम विभाग के मुताबिक

डेट मैक्सिमम मिनिमम

ख्भ् ब्ब्.भ् ख्9.0

ख्ब् ब्ब्.0 ख्8.भ्

ख्फ् ब्फ्.0 ख्7.0

ख्ख् ब्ख्.ब् ख्7.0

ख्क् फ्9.8 ख्भ्.8

ख्0 ब्0.7 ख्8.क्

क्9 ब्0.ख् ख्7.म्

- टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में

Posted By: Inextlive