वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स की तबियत खराब
- कई डॉक्टर्स और स्टाफ को फीवर और दर्द की आई दिक्कत
- बोले एक्सपर्ट, वैक्सीन लगने के बाद फीवर आना, अच्छा संकेत बरेली : कोविड वैक्सीन आने से पहले ही लोगों में वैक्सीन लगने के बाद होने वाली दिक्कतों के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि ऐसा हुआ भी कुछ हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने के बाद फीवर, चक्कर आना, उल्टी जैसा महसूस होने संबंधी समस्या हुई लेकिन अब स्टाफ की तबियत अब सामान्य है। सिस्टर सुषमा को आया चक्कर जिला महिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स सुषमा को बीते फ्राइडे को दोपहर करीब 12 बजे वैक्सीन लगी, जिसके बाद आब्जर्वेशन रुम में आने के कुछ मिनट बाद उनको चक्कर आने जैसा महसूस हुआ जिस पर फौरन डॉक्टर ने उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर उचित इलाज दिया। जिसके बाद उनकी तबियत सामान्य हुई। डॉ। अजेमर को आया फीवर300 बेड कोविड हॉस्पिटल में तैनात डॉ। अजमेर सिंह ने भी फ्राईडे को जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीन लगवाई थी, अगले दिन यानि सेटरडे को उनको फीवर और वीकनेस हुई, वहीं उनके साथ ही एल टू में तैनात फोर्थ क्लास कर्मचारियों में से भी अधिकांश को फीवर आया। इस संबंध में सीएमओ डॉ। एसके गर्ग ने बताया कि कोई भी बीमारी की वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़ी दिक्कत होती है हालांकि वैक्सीन लगने के बाद फीवर या फिर वीकनेस होने से पता चलता है कि वैक्सीन असर कर रही है।