सीएचसी में भी टीनएजर्स के लिए हेल्थ गाइडेंस शुरू
बरेली के 8 सीएचसी में एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक खोलने की शुरुआत
नेशनल एडोलेसेंट हेल्थ प्रोग्राम के तहत किशोरों को किया जाएगा अवेयर BAREILLY: बचपन को अलविदा कह जवां उम्र की पहली दहलीज पर कदम रखे रहे टीनएजर्स को उनके शरीर में होने वाले बदलावों पर अवेयर करने की मुहिम अब कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, सीएचसी तक शुरू होगी। स्टेट गर्वनमेंट की ओर से नए साल पर टीनएजर्स के लिए प्रदेश भर में ख्भ् हाई प्रियॉरिटी जिलों में एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक, एएफएचसी की शुरुआत की जा रही है। इसी कड़ी में बरेली भी शुमार हैं। बरेली के 8 सीएचसी में एडोलसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक भी शुरू होंगे। जहां क्फ् से क्7 साल तक के टीनएजर्स की सेहत से जुड़ी कई प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहले से ही एएफएचसी की सुविधा टीनएजर्स को दी गई है। मिलेगी सही व पूरी जानकारीसरकार के नेशनल एडोलेसेंट हेल्थ प्रोग्राम के तहत एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत बरेली की 8 कुआं डांडा, रामनगर, दलेल नगर, नवाबगंज, शेरगढ़, मझगांवा, बिथरी चैनपुर और मुंगरा नबी बख्श सीएचसी में भी यह सेंटर्स शुरू होंगे। इन सीएचसी में आने वाले टीनएजर्स को पर्सनल हाइजिन और शारीरिक बदलावों से जुड़ी अहम जानकारियां काउंसलर्स के जरिए दी जाएंगी। गर्ल्स के लिए फीमेल और ब्वॉयज के लिए मेल काउंसलर्स की नियुक्ि1त होगी।
जरूरी मेडिसिन व सामान की व्यवस्था एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक में टीनएजर्स के लिए आयरन फोलिक एसिड,एल्बेंडाजॉल टैबलेट, कैल्शियम, एंटी स्पाज्मोडिक्स, एंटी पायरेटिक एनाल्जोसिक्स, एंटीएमेटिक दवाओं के साथ ही गर्ल्स के लिए सेनेट्री नैपकिन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य दवाएं भी मुहैया होंगी। इन क्लिनिक्स में गर्ल्स व ब्वॉयज के लिए बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। ऑर्गनाइज होंगी ओरिएंटेश्ान बैठकें परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक और मिशन निदेशक की ओर से इस प्रोग्राम की कामयाबी तय करने को सीएमओ ऑफिस को कई जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ ऑफिस को प्रोग्राम के बेहतर संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी इंटर कॉलेज, नवोदय स्कूल और टीनएजर्स के लिए काम करने वाली एनजीओ के साथ ओरिएंटेशन बैठके करने के निर्देश दिए गए हैं। हर एक बैठक के लिए भ्0 हजार रुपए जारी किए गए हैं। हेल्थ प्रोग्रामों की होगी समीक्षाप्रोग्राम के मिशन निदेशक की ओर से ओरिएंटेशन बैठकों में एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक प्रोग्राम के साथ ही अन्य हेल्थ प्रोग्राम की भी समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ओरिएंटेशन बैठकों में मेन्स्ट्रुअल हाईजीन स्कीम, वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट्स और सबला एवं किशोर स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में हो रही प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी चर्चा करनी है। मिशन निदेशक की ओर से एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक प्रोग्राम के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा टीनएजर्स को इस प्रोग्राम से जोड़ा जा सकें।
--------------------------- बरेली की 8 सीएचसी में एडोलेसेंट फ्रेंडली हेल्थ क्लिनिक शुरू की जा रही है। इसके लिए शासन की ओर से जरूरी निर्देश मिल चुके हैं। सभी सीएचसी को इसे शुरू कराने के निर्देश भेजे जा चुके हैं। - डॉ। विजय यादव, सीएमओ