रिटायर्ड डिप्टी एसपी से थाने में बदसलूकी
-घटना लूट की थी, कोतवाली में पॉकेट मारी का दर्ज कर रही पुलिस मुकदमा
-पीडि़त की तरफ से रिटायर्ड डिप्टी एसपी पहुंचे तो उन्हें जेल में डालने की दी धमकी BAREILLY:थाना एरिया में क्राइम का ग्राफ कम दिखाने के लिए धाराओं से खेलने की पुलिस की पैंतरेबाजी बदस्तूर जारी है। वेडनसडे को भी कोतवाली में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें लूट के मामले को पुलिस पॉकेटमारी में दर्ज करने की कोशिश करने लगी। पीडि़त ने जब इसकी सूचना पुलिस में डिप्टी एसपी के पद से रिटायर रिश्तेदार को दी तो वह भी थाने पहुंच गए। वहां पर उन्होंने जब सही धारा लगाने की बात कही तो थाने में मौजूद दीवान ने धमकी दे डाली की, कानून सिखाओगे तो अंदर कर दूंगा। दस दौरान मामला बढ़ा तो फिर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बता दें कि इससे पहले भी कैंट एरिया में रिटायर्ड सीएमओ के घर पर डकैती पर पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की थी।
यह था मामलाखाता गांव निवासी वेदपाल वेडनसडे को सिटी आए हुए थे। दोपहर को वह चौकी चौराहा के नजदीक ऑटो से उतरे तो उसी ऑटो में सवार दो और लोगों ने उनकी जेब से रखे हुए फ्0 हजार रुपए छीन लिया। वहीं ऑटो वाला मौके से भाग गया। उन्होंने विरोध किया तो लुटेरे ने उन पर हमलावर हो गए और उनको पीट दिया। जब तक वेदपाल शोर मचाते तब तक लुटेरे भागकर एक गली में घुस गए और आंखों से ओझल हो गए। वेदपाल ने बताया कि वह ईट भट्ठे पर पेमेंट देने के लिए जा रहे थे। लुटेरों के हमलों में उनका चेहरा और घुटना जख्मी हो गया। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसकी रिपोट दर्ज कराने के लिए परिजन कोतवाली पहुंचे थे। लेकिन वहां मुकदमा दर्ज करने वाले दीवान ने जेब कटने का मुकदमा दर्ज करने लगा। जिस पर उन्होंने रिश्तेदार रिटायर्ड डिप्टी डिप्टी एसपी भीम सिंह को बुला लिया।
भिड़ गया दीवान, की बदसलूकीजब कोतवाली में पहुंचकर रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने लूट की धाराओं में केस दर्ज करने को कहा तो वहां मौजूद दीवान हरीशंकर उनसे भिड़ गया। दीवान ने उनको कानून न सिखाने की धमकी तक दे डाली। मामला बढ़ने लगा तो पीडि़त परिजनों ने उनको शांत कराया, जिसके बाद दीवान हरीशंकर के रवैया से नाराज भीम सिंह ने कोतवाली दारोगा को फोन कर शिकायत की। घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में दरोगा पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। दीवान को जब इसकी जानकारी हुई कि भीम सिंह रिटायर्ड डिप्टी एसपी है तो वह सॉरी बोलने लगा। भीम सिंह परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर के पद पर तैनात है। फिलहाल, यहां पर डिप्टी एसपी का मामला था तो एफआईआर लूट की दर्ज हो गई, आम आदमी के साथ थाने में क्या व्यवहार होता इसका अंदाजा इस मामले से आसानी से लगाया जा सकता है।