- होली के मौके पर बरेलिंयस कर रहे हैं लखनवी कुर्तो की शॉपिंग

- इंडोनेशियाई कचरी, पापड़ और होली पर स्पेशल स्वीट्स की डिमांड

BAREILLY: होली का फेस्टिवल आते ही मार्केट हाउसफुल हो गया है। इस कलरफुल ऑकेजन पर अपने गेस्ट की रंग बिरंगे पकवानों से खातिरदारी करने के लिए बरेलियंस बाजार के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा इंडोनेशियाई कचरी पापड़ और मिठाइयों की खरीदारी की जा रही है। वहीं होली पर सफेद कपड़ों पर हर रंग की चमक दिखे इसलिए सिटी की यंग ब्रिगेड की पसंद व्हाइट कुर्ते बने हुए हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा डिमांड लखनवी चिकन वर्क के कुर्तो की है।

समर कलेक्शन की बढ़ी डिमांड

होली के मौके पर नए कपड़े खरीदना तो बनता ही है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड से गुलजार गारमेंट्स शॉप्स पर बरेलिंयस की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। यूथ पर बदलते मौसम का असर भी साफ दिखाई दे रहा है। लोग होली के मौके पर समर कलेक्शन की शॉपिंग कर रहे हैं। शॉपकीपर्स ने बताया कि होली के मौके पर ब्वॉयज के कुर्ता, बैलून सलवार, टीश‌र्ट्स विद हुड की खासी डिमांड है। वहीं ग‌र्ल्स कॉटन वीयर्स में पटियाला सलवार, ट्रेडीशनल चूड़ीदार, लांग कुर्ती और टॉप्स का पसंद कर रही हैं।

लखनवी चिकन ऑन बूम

फागुन के मौसम में रंगों की बहार को एंज्वॉय करने के लिए बरेलियंस व्हाइट कुर्ते की जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। मार्केट में लखनवी चिकेन वर्क, कम्प्यूटर वर्क के शॉर्ट कुर्ते और पठानी सूट के साथ ही दिल्ली के फैंसी कुर्ते पायजामा की जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। सबसे ज्यादा व्हाइट कुर्तो की ही डिमांड है। वहीं रेड, ब्लू, परपल, येलो कलर्स के कुर्ते को भी लोग प्रिफर कर रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो होली पर सिटी में कुर्ते और कुर्ती की शॉपिंग करीब क्0 करोड़ रुपए की होगी।

कुछ मीठा हो जाए

होली का त्यौहार हो तो मुंह मीठा करना तो लाजिमी है। होली के मौके को खास बनाने के लिए सिटी की डिफरेंट बेकरी शॉप्स ने अपने गिफ्ट पैक्स रेडी किए हैं। बेकरीज ने शुगर पेशेंट्स के लिए स्पेशल शुगर फ्री स्वीट्स भी तैयार की हैं। सुगर फ्री स्वीट्स में गुजिया, स्ट्राबेरी गुजिया, चंद्रकला, काजू, नमकीन गुजिया, संदेश, सोनपापड़ी व बाकी वैराइटी अवेलेबल हैं। दूसरी ओर गिफ्ट पैक्स के बास्केट गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स, ठंडाई, गुलाल और गुजिया के पैकेट रेडी हैं।

चटख रंग होगा किराना बाजार

पापड़, चिप्स, चटपटी नमकीन के बिना तो होली अधूरी ही रहती है। सिटी की किराना शॉप्स पर दिन भर लेडीज शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। शहामतगंज किराना मार्केट के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बार मार्केट में इंडोनेशियाई कचरी, पापड़, चिप्स की जबरदस्त खरीदारी हो रही है। किराना व्यापारियों की मानें तो अगले दो दिनों में टर्नओवर क्भ् करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा।

वाइन का चढ़ेगा नशा

होली पर पीने-पिलाने के शौकीन अपने डियर वंस को वाइन भी गिफ्ट करेंगें। ड्राई डे पर मॉडल शॉप्स बंद होने से ड्रिंक्स खरीदने में कोई दिक्कत न हो, इस लिए लोगों ने अभी से शॉपिंग स्टार्ट कर दी है। मॉडल शॉप ओनर्स ने बताया कि इससे वाइन की सेल में काफी उछाल आया है। वहीं आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले पांच दिनों में ख्.भ् करोड़ की वाइन बिक चुकी है।

- कुर्ते पायजामे की शॉपिंग होली और ईद के मौके पर खूब होती है। मार्केट में अवलेबल कुर्तो की लेटेस्ट कलेक्शन की डिमांड ज्यादा हो रही है।

जसपाल सिंह, चिकन वर्क होलसेलर

- होली के मौके पर डिजाइनर और सुगर फ्री गुजिया बनाई गई है। इसके अलावा गिफ्ट पैक्स भी रेडी किए हैं।

-रोहित खंडेलवाल, बेकरी ओनर

- एग्जाम के चलते घरों में भी पकवान नहीं बन सके हैं इसलिए होली के मौके पर इस बार इंडोनेशियाई कचरी और पापड़ की धूम मची है।

दीपक, किराना शॉपकीपर

Posted By: Inextlive