सुबह से ही वातावरण में छाई धुंध की परत दिन ढलते ही हुई घनी सूरज की चमक भी रही फीकी

बरेली(ब्यूरो)। वातावरण में छाई धुंध की मोटी परत से जिस तरह देश की राजधानी की सांसे कराह रही हैं, ठीक वैसी ही स्थिति का सामना बरेली को भी करना पड़ सकता है। बुधवार को शहर का वातावरण पूरे दिन धुंध से घिरा रहा। धुंध की यह परत सुबह तो हल्की रही, पर दिन चढऩे के साथ ही घनी होते चली गई। शाम ढलते-ढलते धुंध ने शहर को मानो पूरी तरह धुंध अपने आगोश में समेट लिया। वातावरण में छाई इस धुंध के चलते इस सीजन में पहली बार सूरज की चमक पूरी तरह फीकी रही। इसके चलते तापमान में भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक गिरावट महसूस की गई।

तापमान में गिरावट, सर्दी की आहट
नवंबर का करीब आधा महीना बीतने को है, पर अभी तक तापमान सामान्य बना हुआ था। बुधवार को जिस तरह शहर पूरे दिन धुंध में लिपटा रहा और सूरज की चमक भी इससे फीकी पड़ी रही, उससे सर्दी की आहट बढ़ गई है। मौसम के इस मिजाज को देखकर लोगों का कहना था कि अगर मौसम यूं ही बना रहा हो तो, जल्दी ही सर्दी अपने पांव पसार लेगी। डॉक्टर्स ने भी लोगों को ऐसे मौसम में अलर्ट रहने की सलाह दी है। लापरवाही बरतने का खामियाजा लोगों को भारी भी पड़ सकता है।

एक्सीडेंट्स की आशंका भी बढ़ी
वातावरण में छाई धुंध की मोटी परत रोड सेफ्टी की सबसे बड़ी दुश्मन साबित होती है। इस सीजन में पहली बार छाई धुंध की परत रात में और गहरी हो जाएगी तो, इससे वाहन चालकों को भी रात में पहली बार सडक़ पर बड़ी मुसीबत से दो-चार होना पड़ेगा। धुंध के चलते वाहन की हेड लाइट बहुत अधिक कारगर नहीं रहने से एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाएगा।

एक्यूआई का भी चढ़ा ग्राफ
मौसम में छाई धुंध का असर बुधवार को शहर की आबोहवा की सेहत पर भी दिखाई दिया। शहर की आबोहवा की स्थिति को जांचने के लिए पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट की ओर से राजेन्द्र नगर और सिविल लाइन में लगे एयर पॉल्यूशन मॉनीटर स्टेशन का ऑन लाइन डाटा ने भी इस स्थिति को साफ किया। इस डाटा में मंगलवार और बुधवार के आंकड़ों में भारी अंतर सामने आया है। मंगलवार को राजेन्द्र नगर में एवरेज एक्यूआई 102 रहा, वहीं बुधवार को शाम आठ बजे यहां का एक्यूआई 206 तक पहुंच गया। इसी तरह सिविल लाइन में मंगलवार को एवरेज एक्यूआई 115 रिकार्ड है, वहीं बुधवार को शाम आठ बजे यहां का एक्यूआई 206 पहुंच गया। पॉल्यूशन की स्थिति में ऐसा ही अंतर पीएम 2.5 और पीएम 10 की आंकड़ों में भी सामने आया है।

पॉल्यूशन का डाटा
सिविल लाइन
ट्यूजडे
एक्यूआई - 115
पीएम 2.5 - 75 से 131
पीएम 10 - 84- 154

वेडनेसडे
एक्यूआई - 206
पीएम 2.5 - 128 से 303
पीएम 10 - 102- 229

राजेन्द्र नगर

ट्यूजडे
एक्यूआई - 102
पीएम 2.5 - 80 से 142
पीएम 10 - 77- 131

वेडनेसडे
एक्यूआई - 216
पीएम 2.5 - 107 से 298
पीएम 10 - 117 - 180

Posted By: Inextlive