- हवा की चाल बदलने से शहर में हुई झमाझम बारिश

- दो से तीन दिनों के अंदर 40 एमएम बारिश की संभावना

BAREILLY: पिछले कई दिनों से तपती गर्मी और उमस से परेशान बरेलियंस को हल्की राहत मिलनी शुरू हो गई है। फ्राइडे दोपहर और देर शाम हुई झमाझम बारिश ने लोगों को तेज धूप और गर्मी से छुटकारा दिलाया। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एच एस कुशवाहा के मुताबिक शहर में सायक्लोनिक इफेक्ट की वजह से बादलों के छाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन करीब तीन दिनों से हवा की गति बदलने से बादलों ने जमकर बारिश की है। एक्सपर्ट द्वारा करीब दो से तीन दिनों के भीतर करीब ब्0 एमएम तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि शहर में बादलों के छाने के बावजूद बारिश का नामोनिशान नहीं था। फ्राइडे सुबह से ही तेज धूप और बादलों की आंखमिचौली का खेल चल रहा था, लेकिन दोपहर करीब दो बजे और शाम करीब छह बजे बादलों ने जमकर बारिश की। थर्सडे को टेंप्रेचर मैक्सिमम फ्फ्.भ् डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर ख्फ्.क् डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Posted By: Inextlive