पत्‍‌नी ने वोट देने से रोकने पर आत्मदाह का लगाया था आरोप

प्रशासन एसडीएम व सीओ की रिपोर्ट पर कायम

BAREILLY: पोलिंग सेंटर के सामने हरीसिंह का आत्मदाह चुनाव से जुड़ा होने की बात प्रशासन मानने को कतई राजी नहीं है। प्रशासन चुनाव आयोग को दी गई अपनी रिपोर्ट को ही सही बताने में आमादा है, हालांकि प्रशासन हरी सिंह के परिवार को मदद देने का वादा कर रहा है। सैटरडे को एसडीएम उसके घर जाकर पांच हजार रुपए भी देकर अाए हैं।

वोटर पर्ची देने से किया था मना

हरी सिंह क्7 अप्रैल को अपनी पत्‍‌नी के साथ रामभरोसे इंटर कॉलेज में वोट डालने गया था। उसकी पत्‍‌नी ने आरोप लगाया था कि उसे व उसके पति को वोट डालने से मना कर दिया गया था। उन्हें वोटर पर्ची भी नहीं दी गई थी। वोट ना डालने देने की वजह से ही उसके पति ने खुद को आग लगा ली। चुनाव से जुड़ा मामला होने के चलते डीएम ने तुरंत एसडीएम व सीओ को जांच सौंप दी थी।

कुछ ही घंटों में कैसे आई रिपोर्ट

कुछ घंटे बाद दोनों की जांच रिपोर्ट आ गई थी, जिसमें हरी सिंह की मौत को घरेलू कलह बताया गया था। उसे शराब पीने का आदी और मेंटली डिस्ट‌र्ब्ड भी बताया गया, लेकिन प्रशासन की इतनी जल्दी रिपोर्ट तैयार कर लेने की बात गले से नहीं उतर रही है। इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ लेकिन प्रशासन अपनी रिपोर्ट पर कायम है। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार का कहना है कि एसडीएम व सीओ की रिपोर्ट पूरी तरह से ठीक है। हालांकि हरी सिंह का परिवार काफी गरीब है, इसलिए उसकी हालत को देखते हुए एसडीएम आंवला मनीष नाहर सैटरडे उसके घर गए और पांच हजार रुपए की मदद दी। उसकी पत्‍‌नी को पारिवारिक लाभ योजना, इंद्रा आवास व विधवा पेंशन दिलाने की भी कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive