खुश हो जाइए, आ गया 'यूपी बस'
-आईआरसीटीसी की तर्ज पर यूपीएसआरटीसी ने भी लांच किया अपना मोबाइल एप
i exclusive pk.singh@inext.co.in BAREILLY: परिवहन निगम ने यात्रियों के स्मार्ट सफर को और स्मार्ट बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इंडियन रेलवे की तर्ज पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मोबाइल क्रांति का आगाज करते हुए अपना एप 'यूपी बस' लांच कर दिया है। आप आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से रोडवेज बस स्टेशन, बसों की डिटेल और उसके आने और जाने का समय जान सकते हैं। यही नहीं निगम के अधिकारियों तक रोडवेज बस सर्विस से जुड़े सुझाव और शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इस सबके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन पर परिवहन निगम के 'यूपी बस' एप्स को डॉउनलोड करना होगा। ऑनलाइन होगा पेमेंटइस सर्विस के लिए गूगल प्ले स्टोर से 'यूपी बस' एप्लीकेशन डाउनलोड करने होंगे। फिर आपको परिवहन निगम से जुड़ी सुविधाएं मिलने लगेगी। वहीं एप्स के जरिए कहीं से भी मनचाहे मार्ग के लिए पास के बस स्टेशन से आने-जाने वाली अगली भ् बस सेवाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मोबाइल से बैकिंग के जरिए टिकट धनराशि का भुगतान इंटर बैंक मोबाइल पेमेंट सिस्टम (आईबीएमपीएस )के माध्यम से की जा सकती है। हालांकि, ऑनलाइन या मोबाइल टिकट लेने पर केवल मोबाइल पर प्राप्त टिकट सूचना (ग्रीन टिकट) ही पर्याप्त होगा।
मैसेज से जानें आगमन अौर प्रस्थान एसएमएस के माध्यम से बसों के आगमन और प्रस्थान के बारे में भी जानकारी की जा सकती है। इसके लिए पैसेंजर्स को बस डिपार्चर स्पेस बरेली या एराइवल स्पेस बरेली लिखकर भ्म्7म्7 पर एक मैसेज भेजना होगा। बता दें अभी तक बसों के बारें में जानकारी हासिल करने के लिए बस स्टाप पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और इंक्वॉयरी काउंटर पर ही निभर्1रता थी। फ्रेंड्स ऑफ यूपीएसआरटीसी रोडवेज बस की सर्विस के बारें में सुझाव और शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने 'फ्रेंड्स ऑफ यूपीएसआरटीसी' नाम से अपने वेबासाइट यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम पर एक लिंक भी शुरू की है। यहीं नहीं व्हाट्सएप नंबर- 9ब्क्भ्0ब्9म्0म् पर भी सुझाव दिए जा सकते हैं। वहीं टोल फ्री नंबर क्800क्80ख्877 पर डायरेक्ट मुख्यालय पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अपने सुझाव दे सकते हैं। बसों का पता चलेगा लोकेशनवाहन ट्रैकिंग प्रणाली से बसों की लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बसों की एग्जेक्ट लोकेशन मिलने से काफी हद तक मिली है। कोई भी घटना दुर्घटना होने पर मेडिकल हेल्प पहुंचायी जा सकती है। रोडवेज द्वारा पिछले दो महीने पहले स्मार्ट एमएसटी और ओपेन एंडेड कार्ड के माध्यम से बसों में जर्नी की सुविधा भी दी जा रही है।
कोट परिवहन निगम पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए नई-नई तकनीकी ला रहा है। एप्स सर्विस शुरूकिए कुछ दिन हुए है। इस पर कंप्लेंट्स भी दर्ज कराए जा सकते है। एसके शर्मा, आरएम, रोडवेज, बरेली