BAREILLY: जैसे-जैसे रात गहरा रही थी, वैसे-वैसे पार्टी की खुमारी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही थी। न्यू ईयर के वेलकम के लिए हर कोई मस्ती में डूबा हुआ था। और जैसे ही घड़ी की सुई ने मध्यरात्रि क्ख् बजे का इशारा किया, सभी एकदूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं देने लगे। कोई गले मिलकर बधाई देने लगा तो कोई हाथ मिलाकर। यही नहीं लोग सड़कों पर उतर आए और एकदूसरे को बधाई देने लगे। न्यू ईयर के वेलकम के लिए बरेलियंस ने वेडनसडे को जमकर पार्टी की और धमाल मचाया।

लाउड म्यूजिक पर देर रात तक थिरकते रहे

न्यू ईयर पार्टी की खुमारी सभी पर छाई थी। क्या बड़े और क्या युवा। यहां तक कि बच्चे भी अपने फैमिली संग पार्टी का पूरा लुत्फ उठाते मिले। सिटी के सभी प्रमुख होटल्स में पार्टी लवर्स ने वेडनसडे देर रात तक जमकर पार्टी की। फास्ट म्यूजिक की धुनों पर डांस फ्लोर पर सभी देर रात तक थिरकते रहे। युवाओं में न्यू ईयर की पार्टी का सबसे ज्यादा क्रेज दिखाई दिया। हर कोई पुराने वर्ष की परेशानियों को भुलाकर बेहतरीन यादों को समेट कर नए वर्ष के स्वागत में अपनी मस्ती में चूर था।

आधी रात के बाद सड़क पर उमड़ा शहर

जैसे ही रात के क्ख् बजे, सड़कों पर मानो पूरा शहर उमड़ आया हो। लोग सड़कों पर एक एकदूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। स्टेशन, पटेल चौक, चौपुला, चौकी चौराहा, डीडीपुरम चौराहा समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर तो आधी रात को जाम जैसी र्स्थिति बन गई। यहां पर भी लोग अपने वाहनों में फास्ट म्यूजिक का आनंद ले रहे थे। लोगों की यह मस्ती देर रात तक जारी रही।

Posted By: Inextlive