Happy New Year@Goa
Ready for new year dhoomवैसे तो न्यू ईयर के धमाल के लिए अभी टाइम है, लेकिन अपनी पसंदीदा लोकशन के लिए बरेलियंस ने पूरी प्लानिंग कर ली है। देश के साथ ही सात समंदर पार हैप्पी न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए सिटी के लोगों ने बुकिंग तक करा ली है। वैतो इस बार कुछ नई लोकेशंस लोगों को लुभा रही हैं लेकिन गोआ और सी बीच वाली लोकेशंस अभी भी लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके अलावा कई ने स्प्रिचुअल प्लेसेज पर न्यू ईयर को वेल्कम करने की प्लानिंग की है। टूर एंड ट्रेवेल्स ओनर्स के लिए भी ये टाइम गोल्डन साबित हो रहा है। भाने लगे पेरिस और इटली भी
मेडिकल हब होने के कारण यहां सर्वाधिक डॉक्टर्स के आशियाने हैं। इसके साथ कारोबारियों की भी खासी संख्या हैं। यही कारण है कि जैसे ही छुट्टियों का सीजन आता है, घूमने के प्लान बनने लगते हैं। इस प्लानिंग में वैसे तो कुछ परंपरागत फॉरेन प्राइम लोकेशन को हमेशा से जगह मिलती आई है। मगर इन दिनों लोगों में फॉरेन टूर के लिए लोकेशन डिसाइड करते समय सोच ने करवट ली है। एक वक्त पर जहां लोग मॉरिशस, थाईलैंड, बैंकॉक, सिंगापुर, सऊदी अरब जाने के लिए प्लान बनाते थे, वहीं अब इस लिस्ट में पेरिस और इटली ने भी जगह बना ली है। धार्मिक स्थल के लिए बुकिंग बरेली न सिर्फ नाथ नगरी है, बल्कि ये आला हजरत का भी शहर है। ऐसे में बरेलियंस में धार्मिक प्रवृत्ति की भी कमी नहीं है। ये बात न्यू ईयर पर होने वाली बुकिंग में भी नजर आ रही है। ट्रेवेल एजेंसियों के मुताबिक, इस बार बरेलियंस वैष्णोदेवी, शिरडी में साईं बाबा, वृंदावन, अजमेर शरीफ जाने की प्लानिंग कर रहे है। हवाई सफर का crazeइंडिया में टूर के लिए प्लान करते समय लोग बाई एयर जाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं। इससे समय बचता है 2 दिन का सफर 2 घंटे में तय होता है। एजेंसी ओनर बताते हैं कि चूंकि बरेली सिटी में हवाई पट्टी नहीं है। लिहाजा बरेलियंस को सबसे पहले दिल्ली जाना पड़ता है। वहां से ही उन्हें फ्लाइट मिलती है। इसके लिए पहले दिल्ली तक का सफर कार से या टे्रन से करना होता है। Group booking का फंडा
न्यू ईयर पार्टी के लिए बरेलियंस ग्रुप बुकिंग भी करा रहे हैं। शहर के एक डॉक्टर ने तो जिम कार्बेट पार्क जाने के लिए ग्रुप बुकिंग करवाई है। उनके ग्रुप में 40 से ज्यादा लोग है। एक्चुअल में ये ग्रुप बुकिंग नॉर्मल बुकिंग से सस्ती पड़ती है। जिम कॉर्बेट पार्क जाने के लिए अगर नॉर्मल रेट 12,000 से 15,000 रुपए है, तो ग्रुप बुकिंग में हर व्यक्ति पर खर्चा 10,000 रुपए कर खर्च पड़ता है। ये बुकिंग वन नाइट स्टे की बेसिस पर होती हंै। न्यू एयर पर तो पार्टी धमाकेदार होनी ही है। इसकी तैयारी तो हम बहुत पहले से कर रहे थे। इस बार हम सिंगापुर जाने की तैयारी कर रहे है। इस बार ये पार्टी फ्रेंड्स के साथ होगी। - अभि मेहता, व्यवसायी मैं विद फैमली गोवा जा रहे है। मुझे वहां के बीच बहुत पसंद है। वाइफ के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए ये क्लास जगह है। - सुदीप गुप्ता, व्यवसायी मेरी प्लानिंग शिरडी साई बाबा दर्शन करने की है। साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती है। मैं इसकी प्लानिंग पहले से कर रहा था। - मुनीश शर्मा, कॉन्ट्रैक्टर न्यू ईयर इवनिंग की प्लानिंग मेरे लिए बेहद खास होती है। इस बार मैं श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहा हूं। मै और मेरी वाइफ इस ट्रिप पर जा रहे है। - धीरज अग्रवाल, प्रॉपर्टी डीलर
न्यू ईयर पर अभी से बड़ी संख्या में बुकिंग आ रही है। न्यू ईयर पर अपनी शाम लोग फारेन लोकेशन और इंडियन लोकेशन पर बिताने के लिए खास चाव दिख रहा है। इस बार बुकिंग के रेट में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है लिहाजा बुकिंग भी खूब हो रही है। - राकेश कुमार सारस्वत, ओनर टूर एंड ट्रेवेल एजेंसी इस बार खासतौर पर लोग धार्मिक स्थलों के लिए बुकिंग करा रहे है। इसमें वैष्णोदेवी, शिरडी में साई बाबा, वृंदावन, अजमेर शरीफ प्रमुख हैं। ऐसा पहली बार है कि न्यू एयर पर धार्मिक स्थलों के लिए बुकिंग हो रही है।- दीपक सूरी, टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी