कारोबार के लिए खुशियों वाली होली
(बरेली ब्यूरो) । रंगों का त्योहार 18 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार अभी से सजकर तैयार हो चुके हैं। साथ ही होली की खरीदारी को लेकर अभी से बाजारों में भीड़ उमडऩा शुरू हो गई है। लोग अभी से तैयारी में जुट गए हैं। बाजारों में भीड़ बढऩे से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं। क्योंकि पिछले दो वर्ष में कोरोना वायरस के चलते व्यापारी औसत कारोबार ही कर पा रहे थे, लेकिन इस बार कोरोना का असर न होने के चलते कारोबार दोगुना होने की उम्मीद है।
कोरोना का असर न होने से व्यापारी खुश व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना ने देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था को तोडक़र रख दिया था। दो वर्ष से कोरोना के चलते बाजारों से कस्टमर ही गायब हो गए थे। होली के त्योहार पर लोग कोरोना के चलते डरते-डरते घरों से निकलते थे। जिससे कारोबार में घाटा जा रहा था, लेकिन इस बार कोरोना का असर शून्य होने पर लोग बिना खौफ घर से निकल रहे और बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस बार बाजारों में जिस तरह से लोग अभी से खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं, उससे उम्मीद है कि इस बार होली पर रिकॉर्ड कारोबार होगा।
होली की खरीदारी को बाजारों में उमड़ रही भीड़जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। लोगों ने होली की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। कोरोना के चलते दो वर्ष तक होली के त्योहार पर बाजारों से कस्टमर गायब रहे, लेकिन इस बार कोरोना का असर न होने पर लोग होली को यादगार बनाने के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही इस बार लोग स्वदेशी प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड कर रहे है। बाजारों से चाइनीज प्रोडक्ट्स गायब हो गए है। कोरोबार दोगुना होने की उम्मीद
शहर के प्रमुख दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना का असर न होने के चलते कारोबार दोगुना होने की उम्मीद है, क्योंकि जैसे अभी तक मार्केट में भीड़ उमड़ रही है। उससे तो यही उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड कारोबार होगा। पिछले दो वर्ष तो कोरोना के नाम रहे, लेकिन इस बार लोगों ने होली मनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। प्रतिदिन 25-30 हजार की सेल बढ़ी
अशोक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष में कोरोबार लगभग ठप हो गया था। दो वर्ष में होली के मौके पर 20-25 हजार रुपए की सेल प्रतिदिन होती थी, लेकिन इस बार कोरोना का असर खत्म होने पर 40-50 हजार रुपए की सेल हो रही है। आने वाले दिनों में सेल और भी बढऩे की उम्मीद है।
कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, मिली राहतसतीश खुराना ने बताया कि कोरोना वायरस ने पिछले दो वर्ष में व्यापारियों की कमर दी। त्योहारों पर भी व्यापारी हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते थे, लेकिन इस बार कोरोना के बेदम होने के चलते कारोबार ने रफ्तार पकड़ी हैं। जिससे इस बार दोगुना कारोबार होने की उम्मीद है। बताया कि इस बार अभी से 30-40 हजार तक सेल प्रतिदिन हो रही है। फैक्ट और फि गर
कोरोना काल में प्रतिदिन का कारोबार : 20-25 हजार
इस वर्ष प्रतिदिन का कारोबार: 40-50 हजार