Bareilly news: दीपावली पर गिफ्ट की परंपरा खूब परवान चढ़ रही है. इस पर्व अधिकांश लोग अपने रिलेटिव्स फ्रेंड्स और करीबियों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं

बरेली (ब्यूरो)। दीपावली पर गिफ्ट की परंपरा खूब परवान चढ़ रही है। इस पर्व अधिकांश लोग अपने रिलेटिव्स, फ्रेंड्स और करीबियों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं। इससे मार्केट में गिफ्ट आइटम्स के शॉप्स पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। गिफ्ट के लिए ड्राई फ्रूट्स और इससे बनी मिठाइयां खूब डिमांड में हैं। कस्टमर्स की इसी डिमांड पर ही गिफ्ट शॉप्स पर खूबसूर गिफ्ट पैक सजे हुए हैं। कारोबारियों का कहना है कि ड्राई फ्रूट्स की तरफ लोगों का अधिक रुझान है। गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स के अलावा चाकलेट पैक भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

चाकलेट गिफ्ट पैक के रेट
100 से 1500 रुपए तक

ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट रेट
500 से 5000 रुपए तक

बास्कीट गिफ्ट रेट
350 से 3000 रुपए तक


डिमांडेड गिफ्ट पैक
चॉकलेट्स गिफ्ट
ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट
काजू कतली गिफ्ट
बासकेट वाले गिफ्ट
मेवा मिठाई के गिफ्ट


ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट का क्रेज
दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहक सबसे ज्यादा ड्राई फ्रूट़्स गिफ्ट पैक ज्यादा डिमांड कर रहे है। उन्होंने बताया कि अपने मन पसंद के गिफ्ट लेने के लिए लोगों ने पहले से ही ऑर्डर किया है। दुकानदारों ने बताया कि हमने पहले से ही ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट तैयार कर लिए हैं और दीपावली के लिए लोग अभी से ही गिफ्ट खरीद कर ले जा रहे हैं।

मिलावट से बचने को ड्राई फ्रूट्स
बाजार में जाकर जब लोगों से पता किया तो उन्होंने बताया कि मिठाई में मिलावट की आशंका रहती है। एफएसडीए की टीम हर साल फेस्टिव सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाती है। इसमें मिलावटी मिठाई जब्त भी की जाती है और उसे नष्ट भी कराया जाता है। इस कारण लोगों को मिठाई से थोड़ी दूरी बना रहे हैं और ड्राई फ्रूट्स की ओर उनका रुझान बढ़ रहा है।

घर बैठेे डिलीवरी
दुकानदारों ने बताया कि अगर कोई भी कस्टमर घर पर ही गिफ्ट मंगाना चाहता है तो इसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक ऑर्डर कर दें और घर पर ही गिफ्ट पहुंच जाएगा। काफी लोग दीपावली पर घर से ही ऑर्डर कर रहे हैं।

हमारे यहां तरह-तरह के डिजाइन के गिफ्ट उपलब्ध है। दीवाली के लिए ग्राहक अभी से अपनी पसंद के गिफ्ट खरीद रहे है। ऑर्डर पर भी हम गिफ्ट पैक बनाते हैं। दीवाली के मौके पर चॉकलेट्स और ड्राई फ्रूट्स साथ ही काजू कतली के गिफ्ट मिलते है।
दिवाकर दीक्षित, टेंपटेशन बेकरी एंड गिफ्ट शॉप

हमारे यहां ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट काफी डिजाइन के उपलब्ध हैं। लोग ऑर्डर देकर भी गिफ्ट तैयार कराते है। लोगों का रुझान हर साल ड्राई फ्रूट्स की तरफ अधिक रहता है। अभी से लोग दिवाली के लिए गिफ्ट खरीद रहे है।
संजय आनंद, सुख सागर

त्योहारों पर मार्केट में गिफ्ट पैक की अधिक डिमांड रहती है। क्योकि सभी दीवाली पर एक दूसरे को गिफ्ट देकर खुशियां मनाते हैं। इस अवसर पर ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक अधिक डिमांड में हैं। इस लिए दीवाली के मौके पर इसका कारोबार कई गुना बड़ जाता है।
राजीव खानीजो, राज ड्राई फ्रूट्स

Posted By: Inextlive