जय बजरंग के गूंजे जयकारे, धूमधाम से मनाया प्रकटोत्सव
बरेली(ब्यूरो)। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार को श्री हनुमान का प्राकट्योत्सव नाथनगरी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने विधि विधान से पूजन करके संकटमोचन से जीवन के सभी कष्ट दूर करने की प्रार्थना की। मंदिरों में पूरे दिन भजन-कीर्तन, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा। मंदिरों के अलावा प्रमुख चौराहों आदि पर भंडारा हुआ। इसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शहर में कई जगहों पर शोभायात्रा व ध्वज यात्रा भी धूमधाम से निकाली गई। इसका कई जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत भी किया। मंदिरों व कॉलोनीज में बजरंगबली व जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए। हनुमान जन्मोत्सव के चलते मंदिरों व कालोनियों में अखंड रामायण पाठ बुधवार से शुरू हो गए थे।
लगी रही लंबी कतारें
रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव में हार्टमैन के पास स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। सुबह छह बजे हनुमान लला की आरती उतारी गई। इसके बाद हनुमान जी को भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर में भजन गूंजते रहे। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर को फूलों के साथ ही रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। प्रबंध समिति के सदस्यों व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हनुमान जी की प्रतिमा का मच्त्रोच्चार के साथ अभिषेक किया। वहीं बाद में चोला चढ़ाया। इसके बाद भंडारा शुरु किया गया। बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भारी संख्या में भक्तों का भगवान हनुमान के दर्शन करने आना शुरू हो गया था। मंदिर के गेट से लेकर काफी दूर तक भक्तों की लंबी कतार नजर आई।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं सिविल लाइन हनुमान मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतार देखी गई। लोग हनुमान जी का प्रसाद चढ़ाने के लिए लंबी-लंबी कतार में खड़े नजर आए। जंक्शन के सर्कुलेङ्क्षटग एरिया में स्थित श्री हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ के विश्राम के बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया। वहीं पूरे दिन भंडारा का भी आयोजन हुआ। मंदिरों में सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया गया। सभी ने श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया। रामपुर गार्डन से धूमधाम से युवकों ने शोभायात्रा निकाली।
हनुमान जी की फोटो हुई प्रसारित
श्री हनुमान के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भीड़ के साथ ही इंटरनेट मीडिया में भी जमकर लोगों ने फोटो वीडियो प्रसारित की। इस में सबसे अधिक अलखनाथ मंदिर प्रांगण स्थित दक्षिणमुखी हनुमानजी की विशाल प्रतिमा की फोटो व वीडियो श्रद्धालुओं ने प्रसारित की। वहीं मंदिर में दर्शन के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
रामगंगा स्थित लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन को भी काफी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ पूजा कर श्रीराम जी की वानर सेना को चने और फल खिलाए। यहां मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इसी प्रकार माडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर, डीडीपुरम स्थित रामजानकी मंदिर आदि रहे।
यज्ञ कर शंख ध्वनि से हुआ शुभारंभ
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, गार्डन सिटी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर कमेटी के सचिव नरेश चंद्र वर्मा की उपस्थिति में सामूहिक यज्ञ कर महोत्सव का शंख ध्वनि व जयकारों से शुभारंभ हुआ। फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन कीर्तन एवं भगवान की झांकियों का शुभारंभ किया। अध्यक्ष राकेश कुमार व उपस्थित भक्तगणों ने जयकारों के उद्घोष में हनुमान जी के श्रीमुख को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारा देर रात तक चलता रहा। एमएस सलूजा, महेंद्र ङ्क्षसह, डीसी मौर्य, राजेश कुमार, अंजु कन्नौजिया, शिवांगी पटेल, यशिका कन्नौजिया, रेखा झा, सुनील शर्मा, विशाल पाठक, एके झा, दिनेश पंत, रविन्द्र यादव, अनिल कुमार, प्रवीण कालरा आदि उपस्थित रहे।
होलिका मंदिर प्रांगण में रुद्रावतार श्री हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। मुख्य यजमान डा। अजय कुमार शर्मा पूर्व प्राचार्य बरेली कालेज रहे। प्रभू की आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कृष्णा शर्मा, निम्मी शर्मा, विनीता सक्सेना, रेखा, कमलेश, आभा, शोभा, शशि, प्रियांक सक्सेना, निशेष पाराशरी, सुनील मिश्रा, कमल शर्मा, आलोक शर्मा आदि रहे।
धूमधाम से हुआ आयोजन
संसू सीबीगंज : सीबीगंज क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिर पर दर्शन के लिए दिनभर भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। आइटीआर चौक नंबर आठ में स्थित हरिहर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर रामायण का पाठ किया। रामायण पाठ के विश्राम के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। कैफर स्टेट कालोनी में भी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ के आयोजन के बाद भंडारा हुआ। इसी तरह पस्तौर, नदोसी, परसाखेड़ा समेत अन्य मंदिरों में भी धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आया गया। इस दौरान अशोक आहूजा,दिनेश ङ्क्षसह, मनोज गांधी, वीरङ्क्षसह राज, चंद्रपाल साहू,पीसी पाठक आदि रहे।