20 फरवरी तक बरेली में वितरित होंगे फार्म

जायरीन की सहूलियत के लिए फार्म है सारी डिटेल

ख्0 फरवरी तक बरेली में वितरित होंगे फार्म

जायरीन की सहूलियत के लिए फार्म है सारी डिटेल

BAREILLY: BAREILLY: काबा के दीदार के यदि आप इच्छुक हैं तो देर न करिए। हज कमेटी की तरफ से आ चुका आवेदन फार्म आपका इंतजार कर रहा है। शहर में दो स्थानों पर आवेदन के लिए फार्म मुहैया कराया जा रहा है। जहां से आप फार्म लेकर डाक अथवा बाई हैंड उत्तर प्रदेश हज कमेटी के दफ्तर में फार्म जमा कर सकते हैं। फार्म लेने की अंतिम तिथि ख्0 फरवरी मुकर्रर की गई है। इसके बाद हज के लिए इच्छुक लोगों को फार्म नहीं मिलेगा। तो देर न करिए जल्दी फार्म लेकर आवेदन करिए।

दो स्थानों पर मिल रहा फार्म

शहर में दो स्थानों पर हज आवेदन के लिए फार्म मिल रहा है। हज कमेटी के मेंबर हाजी सरफराज वली खां ने बताया कि फार्म पुराने शहर के सूफी टोला मोहल्ला स्थित एवाने फरहत मैरिज हाल में मिलेगा। वहीं शहदाना स्थित बारादरी थाने के सामने रेलवे कंपाउंड में भी हज आवेदन के लिए फार्म उपलब्ध है। फार्म लेने वालों से इसके एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्हें फार्म मुफ्त में मिलेगा। फार्म लेने या फिर इसे भरने में किसी तरह की परेशानी होने पर जायरीन 9897भ्भ्क्भ्09 पर कॉल करके अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं।

हाथों-हाथ भी जमा हो सकेंगे फार्म

फार्म फिल करने के बाद आवेदन करने वाले लोग फार्म को लखनऊ में हज कमेटी के ऑफिस में बाई हैंड भी फार्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा बाई पोस्ट भी फार्म भेजा जा सकता है। पता ऐड्रेस फार्म पर प्रिंट है। साधारण डाक से फार्म भेजने के बाद हज कमेटी के नाम बतौर आवेदन फीस तीन सौ रुपए का ड्राफ्ट देना होगा। हज कमेटी के सदस्य सरफराज वली खां ने बताया कि अभी तक काफी लोगों ने फार्म लिया भी है। उन्होंने हज के लिए इच्छुक लोगों से समय रहते फार्म लेकर आवेदन करने की अपील की है।

Posted By: Inextlive