यूथ पर 'हॉफ गर्लफ्रेंड' का फुल क्रेज
बुक शॉप्स से ज्यादा ऑनलाइन परचेज हो रही है नॉवेल
अंग्रेजी न आने के दर्द को उठाना बना सराहना की बड़ी वजह BAREILLY: साहित्य संसार में चेतन भगत की हर नॉवेल नए आयाम स्थापित करती है। चाहे वाल हॉफ टिकट हो, टू स्टेटस या फिर थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ, सभी बेस्ट बुक्स सेलर बनी हैं। ताजातरीन एक अक्टूबर को आई इनकी नई बुक 'हॉफ गर्लफ्रेंड' भी यूथ को फुल क्रेज कर रही है। वहीं कमर्शियल प्वांइट ऑफ व्यू से देखे तो चेतन पब्लिशरस के लिए यह बुक मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। इसे आंकड़ों के हिसाब से आसानी से समझा जा सकता है। कमाऊ राइटर हैं चेतनआयूब खां चौराहा, नावल्टी चौराहा, जंक्शन, रोड वेज, राजेंद्र नगर व डीडीपुरम स्थित बुक स्टोर्स में हॉफ गर्लफ्रेंड की एक हफ्ते में करीबन 400 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं। कई सेलर्स ने डिमांड को देखते हुए किताब के अगले स्टॉक के लिए भी आर्डर कर दिया है। वहीं ऑनलाइन परचेज की बात करें तो बुक की ज्यादा खरीददारी हो रही है।
चेतन भगत उन लेखकों में से हैं जो अपनी किताब की अच्छी खासी पब्लिसिटी कर युवाओं का इंस्ट्रेस्ट स्टोरी में डिवलेप करने में कामयाब हो जाते हैं। इस वजह से उनकी सभी सभी नॉवेल ने अच्छा बिजनेस किया है।
- संतोष, ओनर ऑफ सिंडीकेट बुक हाउस Reviews on Half Girl Friend हॉफ गर्लफ्रेंड को फुल मार्क्स देता हूं, चेतन के लाइव राइटिंग स्टाइल कहानी को व्यूजलाइज कर देता है। मानों ये सब हमारे आसपास ही चल रहा हो। मुझे इन नावेल के हीरो माधव का कैरेक्टर काफी टची लगा। चेतन ने हल्के फुल्के मूड में अग्रेजी न आने पर होनी वाली जलालत पर सही ढंग से अटैक किया है। - अमन, स्टूडेंट आरयू इस कॅवेल का नाम जब पहली बार सुना था तब से ही मैं इसका वेट कर रही थी। रूरल-अर्बन लव स्टोरी काफी मसालेदार है। लव रिलेशन्स को एक्सेप्ट करने में न्यू जनरेशन का कंफ्यूजन असल में एक मुददा है। चेतन ने स्टोरी की हीरोइन रिया के जरिए इलीट सोसाइटी में पैदा हो चुके इस कंफ्यूजन को दिखाया है। कैसे ये गर्ल लड़के से अफेक्शनेट होने के बाद भी उसकी वीक इंग्लिश और दूसरी चीजों के चलते उससे अपने रिलेशनशिप का एक्सेप्ट न करते हुए उसकी हाफ गर्ल फ्रेंड बनी रहने में समझदारी समझती है। -ज्योति, वार्किंग गर्लनॉवेल अच्छा लगा। अग्रेजी के इस नॉवेल में चेतन ने उन युवाओं की फिलिंग्स को उठाने की कोशिश की जो फ्यूएंट इंग्लिश नहीं बोल सकते। अर्बन इंडिया की यूथ को रिपे्रजेंट करने वाले चेतन का ये कदम वाकई एप्रीशियेवल है।
- अमित, एंप्लाय इन एसबीआई