फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में जीएसटी लागू हुआ. तब से हर साल बरेली जोन टैक्स कलेक्शन में तो रिकार्ड बना रहा है पर टैक्स चोरी रोकना उसके लिए भी चैलेंज बना हुआ है.

बरेली (ब्यूरो)। फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में जीएसटी लागू हुआ। तब से हर साल बरेली जोन टैक्स कलेक्शन में तो रिकार्ड बना रहा है, पर टैक्स चोरी रोकना उसके लिए भी चैलेंज बना हुआ है। टैक्स चोरों पर कार्रवाई के लिए विभाग की दो यूनिट काम करती हैं। इनमें से एक मोबाइल स्क्वायड है तो दूसरी स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्रांच। बीते छह महीने में इन दोनों यूनिट्स ने अपनी-अपनी कार्रवाई में 17.50 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी है। विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पकड़ी गई टैक्स चोरी बीते वर्ष की अपेक्षा 100 परसेंट से अधिक है।

19,981 वाहन किए चेक
जीएसटी बरेली जोन में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। विभाग का मोबाइल स्क्वायड इन जिलों में बाहर से आने वाले गुड्स कैरियर की चेकिंग करता है। इसमें ई-वे बिल से वाहन का और उसमें लोड गुड्स का मिलान किया जाता है। यह गुड़्स जिस एड्रस पर जाना होता, उसको भी मैच किया जाता है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी मिलती है तो जुर्माना लगाया जाता है। बरेली जोन की मोबाइल स्क्वायड की टीम्स ने छह महीने में कुल 19,981 वाहनों को चेक किया। इनमें से 815 वाहन टैक्स चोरी में पकड़े गए। इनसे 552.54 लाख अर्थात 5.52 करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला गया। विभाग के अनुसार यह वसूली बीते वर्ष से 110 परसेंट अधिक है।

एसआईबी ने की 36 रेड्स
जीएसटी चोरी पकड़े के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच अर्थात एसआईबी जोन के कारोबार और कारोबारियों पर नजर रखती है। यह टीम सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर संस्थानों में सर्वे करती है। इस सर्वे को रेड भी कहा जाता है। बरेली जोन की एसआईबी ने इस फाइनेंशियल ईयर में अप्रैल से सितंबर तक कुल 36 रेड्स की हैं। इन रेड्स में 1204.26 लाख अर्थात 12.04 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। कार्रवाई में पकड़ी गई टैक्स चोरी की यह रकम बीते वर्ष की अपेक्षा 112 परसेंट अधिक है।

फस्र्ट क्वार्टर में 8.93 की टैक्स चोरी
जीएसटी बरेली जोन की एसआईबी और मोबाइल स्क्वायड ने इस फाइनेंशियल के फस्र्ट क्वार्टर अप्रैल से जून तक में कुल 8.93 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की रकम वसूली। इसमें एसआईबी ने 13 रेड्स की और 617.33 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी। इसी तरह मोबाइल स्क्वायड ने इस क्वार्टर में 7575 वाहनों की जांच की। इनमें से दोषी पाए गए वाहनों से 276.43 लाख की टैक्स चोरी वसूली।

फैक्ट फाइल
एसआईबी की कार्रवाई
फस्र्ट क्वार्टर
13 रेड्स 617.33 लाख वसूली
सेकंड क्वार्टर
23 रेड्स 586.93 लाख वसूली

मोबाइल स्क्वायड की कार्रवाई
फस्र्ट क्वार्टर
7585 वाहन चेक 267.46 लाख वसूली
सेकंड क्वार्टर
12396 वाहन चेक 285.08 लाख वसूली

टैक्स चोरी पकडऩे के लिए विभाग की एसआईबी और सचल दल लगातार सक्रिय रहती हैं। यही वजह है कि इस वित्तीय वर्ष के छह महीनों ने जो टैक्स चोरी पकड़ी गई है, वह बीते वर्ष की अपेक्षा 100 परसेंट से अधिक है।
ओम प्रकाश चौबे, अपर आयुक्त ग्रेड-वन, राज्यकर बरेली जोन

Posted By: Inextlive