वैवाहिक परिचय में 42 को मिले जीवनसाथी
- दो जोड़ों की हुई शादी
> BAREILLY: वाल्मीकि वैवाहिक परिचय सेवा समिति की ओर से आयोजित तृतीय सामूहिक वाल्मीकि वैवाहिक परिचय सम्मेलन में के दूसरे दिन करीब ब्ख् रिश्ते तय हुए। दो दिवसीय सामूहिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में सैटरडे को क्भ् और संडे को ख्7 युवक युवतियों के रिश्ते तय किए गए। सम्मेलन की अध्यक्षता सुरेश चंद्र वाल्मीकि ने और संचालन उमेश कठेरिया ने किया। सम्मेलन में बरेली समेत पीलभीत, बदायूं व अन्य शहरों के युवक युवती परिवार के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हरि सिंह वरदान, सुनील कुमार वाल्मीकि, शानू चौधरी, मनोज थपलियाल, शिशुपाल कठेरिया, श्याम सुंदर कठेरिया, अरूण गौतम, मुकेश वाल्मीकि समेत अन्य लोग मौजूद रहे। धूमधाम से आई बारातसंडे को इस मौके पर सामूहिक वैवाहिक आयोजन किया गया। जिसमें दो जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। बारातें शहर के सीबीगंज और कुंवरपुर से देर शाम आईएमए हॉल पहुंची। इस मौके पर वर वधू के परिवार के लोगों ने बताया कि समिति की ओर से तय हुए यह विवाह दहेज रहित है। उन्होंने कहा कि शादियों में लोग अपनी हैसियत दिखाने के लिए काफी धन खर्च करते हैं। समिति की ओर से सामूहिक विवाह लोगों के लिए मिसाल है।