जनसुनवाई में शिकायतों का हुआ समाधान
बरेली(ब्यूरो)। नगर के लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें अतिक्रमण को लेकर आई, इनके साथ ही अन्य विभागों की शिकायतें भी सामने आई। कुल 22 शिकायतों में से 20 शिकायतों का निस्तारण त्वरित रूप से करा दिया गया। जबकि दो शिकायतों के निस्तारण के लिए संंबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
दिए गए निर्देश
शासन के निर्देश पर हर मंंगलवार को नगर निगम में जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दूसरे दिन नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने जनता की शिकायतों को सुना व उनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान सिस्टमेटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकेनिज्म फॉर ब्रिगिंग यानि संभव पोर्टल पर आई शिकायतों के साथ ही जनसुनवाई में अतिक्रमण, नाली जाम से संबंधित शिकयतों का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने शिकायतों को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई में कुल 22 शिकायतें आई, जिनमें 20 शिकायतें का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकि दो शिकायतों को संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।