Bareilly: तीज का नाम सुनते ही मेंहदी चूड़ी हरी साड़ी झूले... का ख्याल मन में कौंध जाता है. तीज पर लेडीज को सेलिब्रेशंस का भी इंतजार रहता है. तो तैयार हो जाइए तीज पर एक उम्दा सेलिब्रेशन में पार्टीसिपेट करने के लिए. इस हरियाली तीज पर आई नेक्स्ट सिटी की तमाम लेडिस क्लब्स के साथ तीज फेस्टिवल सेलिब्रेट करने जा रहा है. बरेली में पहली बार सभी लेडिज क्लब्स एक ही मंच पर कलेक्ट होने जा रहे हैं. यहां लेडीज के लिए डिफरेंट कांटेस्ट और गेम्स भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे. वहीं कांटेस्ट के जजेज ब्यूटी एक्सपट्र्स और डांसिंग एक्सपट्र्स होंगे. प्रोग्राम के एसोसिएट पार्टनर हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स हैं. वेन्यू पार्टनर के रूप में आम्रपाली ग्रुप ने मॉल में बेहतरीन अरेजमेंट किया है. रेसिडेंट मैनेजर वैभव सिंह ने बताया कि वे इस फेस्टिवल के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.


हर पार्टीसिपेंट को मिलेगा गिफ्टसजना-संवरना महिलाओं का पहला शौक होता है। इसी शौक को आम्रपाली मॉल में होने वाले तीज फेस्टिवल में तीज क्वीन, ब्यूटी फेस, ब्यूटी फेस, ब्यूटी हेयर, ब्यूटी ड्रेस, ब्यूटी पर्सनाल्टी जैसे तमाम कांटेस्ट के जरिए उपहारों से नवाजा जाएगा। यहां पहुंचने वाले हर पार्टीसिपेंट क ो एक्साइटिंग गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। क्लब के मेंबर्स का रजिस्ट्रेशन फ्री है।एक्साइटिंग गिफ्ट्स डिफरेंट गेम्स और कॉम्पिटीशंस के पार्टीसिपेंट्स के अलावा क्लब जो मेंबर्स फे स्टिवल में शिरकत करेंगे उन्हें भी एक्साइटिंग स्पॉट गिफ्ट्स दिए जाएंगे। वहां आपसे ऑन स्पॉट क ोई भी सवाल किया जा सकता है और सवाल का सही जवाब दिया तो गिफ्ट आपका ही होगा। तो तैयार हो जाइये फेस्टिवल में पार्टीसिपेट करने के लिए तैयार।ये क्लब करेंगे पार्टीसिपेट


बरेली जेसीज लेडीज विंग, एवरग्रीन सोसायटी बरेली जेसीज मैग्नेट सिटी, लायंस क्लब मेल्विन जोंस, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली नार्थ, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली सेंट्रल, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेब्स, इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली साउथ फ्रे ग्रेंस।(जिन क्लबों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो मोबाइल नंबर 9634628525 पर संपर्क कर सकते हैं.)फेस्टिवल वेन्यू    आम्रपाली मॉलडेट एंड टाइम    24 जुलाई, 2012,         2 pm ये हैं स्पांसर्स

जावेद हबीब, रॉयल टॉवर, आरपी ज्वैलर्स, झंकार ज्वैलर्स, श्री राधारानी टेंट हाउस, गुलाटी आर्ट, सखी साड़ी, आम्रपाली ग्रुप, रामा श्यामा पेपर्स लिमिटेड, अभि ऑटोमोबाइल्स।

Posted By: Inextlive