वसुधा-वन्दन योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित कर 15 अगस्त को 75 पौधे रोपे जाएंगे. इसे नाम दिया गया है अमृत वाटिका. इस अमृत वाटिका को ग्राम पंचायत स्तर पर गांव में बनाई जाएगी.

बरेली (ब्यूरो)। वसुधा-वन्दन योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चिन्हित कर 15 अगस्त को 75 पौधे रोपे जाएंगे। इसे नाम दिया गया है अमृत वाटिका। इस अमृत वाटिका को ग्राम पंचायत स्तर पर गांव में बनाई जाएगी। इसके लिए ग्राम प्रधान और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता रहेगी, जो अमृत वाटिका बनाने के लिए और संरक्षित करने के लिए सहभागिता निभाएंगे। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिशा निर्देश भी मिल चुका है। आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में प्रदेश में &मेरी माटी, मेरा देश&य (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक ग्राम, विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला स्तर पर किया जाएगा। इस संबंध में कार्ययोजना बनाए जाने के लिए डीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर कार्ययोजना भी तैयार की है।

हरियाली बढ़ाने का प्रयास
गांव में अमृत वाटिका बनाने का मकसद हरियाली बढ़ाना है। इतना ही नहीं वहां पर पौधरोपण कर लोगों को पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। इसके लिए अफसरों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी जिम्मेदारी दी गई है।

होगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम
&मेरी माटी मेरा देश&य आजादी का श्रेय उन लोगों को है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस आयोजन के द्वारा उन सभी वीर शहीदों को याद किया जाएगा। इसके माध्यम से अपनी आगामी आने वाली पीढ़ी को भी उससे अवगत कराएंगे। यह कार्यक्रम जिस एसडीएम और ग्राम पंचायत द्वारा सबसे अच्छा किया जाएगा, उसे पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक घर, संस्थानों, निजी और सरकारी भवनों पर झण्डा फहराया जाएगा।

&मैं से हम का भाव&य
डीएम डॉ। शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि हमारी मातृभूमि धन्यभूमि है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों को जन्म दिया है। इस भूमि में पैदा होने के कारण हम भी इस भूमि से जुड़े हुए हैं और देशभक्ति की भावना जो मिट्टी और इसके लोगों में व्याप्त है। कार्यक्रम का उद्देश्य &मैं से हम का भाव&य व्यष्टि से समष्टि का भाव तथा &मेरी माटी, मेरा देश&य के विराट भाव को समष्टिमूलक स्वरूप प्रदान करना, अपने देश अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं &सराबोर हो जाने जैसे अपनेपन&य के भाव का संवर्धन करना, स्वतंत्रता सग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वालों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि देने वालों के परिजनों का सम्मान, हमारी सामासिक संस्कृति को अक्षुण्ण रखने वालों का सम्मान देना है।

ग्राम स्तर पर होगा कार्यक्रम
प्रत्येक ग्राम स्तर पर यह कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जिसके अन्तर्गत समस्त सहभागी गांव के अमृत सरोवर और अन्य स्थानों से मु_ीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में एकत्र होंगे। मु_ी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संग्रहीत किया जाएगा। ग्राम पंचायतों से मिट्टी-कलश अमृत यात्रा का शुभारंभ करते हुए ब्लाक स्तर पर पहुंचाए जाएंंगे। एकत्रित कलशों में से एक-एक कलश प्रति ग्राम पंचायत प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

दिया जाएगा सर्टिफिकेट
जिले में विभिन्न स्थानों पर पंच-प्रण-स्मारक स्थल पर नौ अगस्त को एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मु_ी में लेकर पंच-प्रण दिलाया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत अथवा सामूहिक सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://4ह्व1ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/द्वद्गह्म्द्ब-द्वड्डह्लद्ब-द्वद्गह्म्ड्ड-स्रद्गह्यद्ध पर अपलोड करनी होगी। सेल्फी अपलोड करने के बाद संबधिंत व्यक्ति को वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive