पहला दिन कट-ऑफ जानने में ही बीत गया
- अवंतीबाई में एडमिशन लेने काफी कम स्टूडेंट्स पहुंचे
-दूर नहीं हुआ स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन -बीसीबी में पहले दिन हुए 79 एडमिशन BAREILLY: बीसीबी और अवंतीबाई गर्ल्स कॉलेज में ट्यूजडे को यूजी कोर्सेज में एडमिशन शुरू तो हो गया, लेकिन स्टूडेंट्स में अभी भी कंफ्यूजन है। कट-ऑफ जारी करने और एडमिशन प्रोसेस शुरू करने के बीच में स्टूडेंट्स को इतना टाइम भी नहीं दिया गया कि वे कॉलेज जाकर प्रोसीजर को समझ सकें। यही नहीं इन दोनों कॉलेज में एडमिशन लेने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स दूर-दराज के होते हैं। इन्हें कट-ऑफ और एडमिशन प्रोसेस की तो अभी तक खबर ही नहीं है। यही वजह है कि यहां एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स की काफी कम भीड़ देखने को मिली। अवंतीबाई में तो स्टूडेंट्स का पहला दिन महज कट-ऑफ जानने में ही बीत गया। बायो में फ्7 तो मैथ्स में ब्ख् स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशनबीसीबी में ख्ख् जुलाई से बीएससी बायो और मैथ्स के लिए कॉउंसलिंग स्टार्ट हुई। पहली कट-ऑफ के लिए कॉउंसलिंग ख्ब् जुलाई तक कंडक्ट की जाएगी। पहले दिन दोनों कोर्सेज के लिए क्00-क्00 स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। बायो में फ्7 और मैथ्स में ब्ख् स्टूडेंट्स ने एडमिशन फॉर्म जमा किया है। इन स्टूडेंट्स को बाद में फीस जमा कर सीट कंफर्म करानी होगी, नहीं तो सीट रिक्त कर दी जाएगी।
नहीं जारी हुई बीए की कट-ऑफ बीसीबी के बीए कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को अब थोड़ा वेट करना होगा। ईद के बाद ही एडमिशन स्टार्ट होने की संभावना है। ट्यूजडे देर शाम को बीए की कट-ऑफ जारी होनी थी। ख्ब् जुलाई से एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग भी स्टार्ट होने वाली थी। चीफ एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि बीए की कट-ऑफ जारी नहीं हो पाई है। एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी। बीकॉम में एडिमशन आज से मंडे देर रात बीकॉम की कट-ऑफ जारी करने के बाद बीसीबी ने ट्यूजडे को कैंपस में बीकॉम की कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी। वेडनसडे से एडमिशन स्टार्ट भी हो जाएंगे। बीकॉम की पहली ओपन कैटेगरी कट-ऑफ क्0फ्.77 पर ओपन होकर 8क्.80 पर बंद हो रही है। एडमिशन बीकॉम डिपार्टमेंट में सुबह 9:फ्0 बजे से ख् बजे तक होंगे। अवंतीबाई के बीए और बीएससी में महज ब् एडमिशनअवंतीबाई गर्ल्स कॉलेज में मंडे देर शाम कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट जारी हुई और ट्यूजडे से एडमिशन भी स्टार्ट कर दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि स्टूडेंट्स को ना तो मेरिट मालूम चल पाई, ना वे एडमिशन प्रोसीजर समझ सके और अधिकांश तो यह मालूम ही नहीं चला कि एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो गए हैं। यहां बीए, बीकॉम और बीएससी में एक साथ ख्8 जुलाई तक एडमिशन लिए जाएंगे। पहले दिन काफी कम स्टूडेंट्स ही एडमिशन लेने पहुंचे। बीए में ख्0 तो बीएससी और बीकॉम में ब्-ब् स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिए।
बीसीबी के बीकॉम की कॉउंसलिंग शेड्यूल डेट रैंक मेरिट रेंज ख्फ् क्-क्ब्0 क्0फ्:77-87.क्फ् ख्ब् क्ब्क्-ख्80 87.क्फ्-8फ्.फ्7 ख्म् ख्8क्-फ्म्ब् 8फ्.फ्7-8क्.80 बीकॉम की मेरिट में सीबीएसई ने यूपी बोर्ड को पछाड़ाबरेली कॉलेज की बीकॉम की मेरिट में सीबीएसई के स्टूडेंट्स का दबदबा है। मेरिट में हाई परसेंटेज गेन करने वालों की लिस्ट में तो लाइन से केवल सीबीएसई के स्टूडेंट्स ही हैं। यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स तो महज गिनती भर के हैं। आईएससी के स्टूडेंट्स को इक्का-दुक्का ही हैं। हालांकि अप्लाई करने वालों में यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होती है, ऐसे में मेरिट लिस्ट में यूपी बोर्ड की संख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन हाई परसेंटेज की बात करें केवल सीबीएसई ही छाए हुए हैं। मेरिट लिस्ट के पहले क्00 स्टूडेंट्स में 7भ् स्टूडेंट्स केवल सीबीएसई बोर्ड के शामिल हैं। यूपी बोर्ड के ख्0 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह पक्कि की है। जबकि आईएससी बोर्ड के महज भ् स्टूडेंट्स ही शामिल हुए हैं।
एक सीट पर फ् दावेदार बीसीबी के बीकॉम की एक सीट पर फ् स्टूडेंट्स दावेदारी ठोक रहे हैं। यहां बीकॉम की क्,0ब्0 सीटें हैं। जिसके सापेक्ष कॉलेज ने फ्,ब्ब्7 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डिक्लेयर की है। करीब तीन गुना स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी हुई है, जबकि इससे ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था।