- ग्रेड वैरीफाई करने की व्यवस्था 21 मई से हुई स्टार्ट

- अभी शुरू नहीं हुई है रीचेकिंग की व्यवस्था

- अप्लाई करने की लास्ट डेट है 26 मई

- 300 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा अर्जेट रिजल्ट के लिए

- 200 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा सामान्य तरीके से रिजल्ट के लिए

- 500 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा कॉपी के प्रिंट ऑउट के लिए

ग्रेड वैरीफाई करने की व्यवस्था ख्क् मई से हुई स्टार्ट

- अभी शुरू नहीं हुई है रीचेकिंग की व्यवस्था

- अप्लाई करने की लास्ट डेट है ख्म् मई

- फ्00 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा अर्जेट रिजल्ट के लिए

- ख्00 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा सामान्य तरीके से रिजल्ट के लिए

- भ्00 रुपए पर सब्जेक्ट देना होगा कॉपी के प्रिंट ऑउट के लिए

BAREILLY: BAREILLY: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन ((सीबीएसई) का क्लास 10 का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए ग्रेड वैरीफाई करने की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स अपनी चेक की हुई आंसर कॉपी को ऑनलाइन देख सकते हैं और उसकी फोटो कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। हर सुविधा के लिए बोर्ड स्टूडेंट्स से अलग-अलग चार्ज करेगा। बोर्ड ने वैरीफिकेशन के लिए टाइम फिक्स कर दिया है। अर्जेट वैरीफिकेशन कराना है तो उसका चार्ज ज्यादा लगेगा। बोर्ड ने यह पूरी व्यवस्था ऑनलाइन की है, जिससे स्टूडेंट्स जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सकें। बहरहाल बोर्ड ने रीचेकिंग की व्यवस्था अभी शुरू नहीं की है। स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा इसी व्यवस्था का वेट कर रहे हैं। बोर्ड ने यहां पर एक बात क्लियर कर दी है कि कोई भी एप्लीकेशन आरटीआई के थ्रू अक्सेप्ट नहीं की जाएगी।

पहली बार हुई थी ऑनलाइन चेकिंग

सीबीएसई ने क्लास 10 का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था। पहली बार बोर्ड ने ऑन स्क्रीन मार्किंग सॉल्यूशन की व्यवस्था शुरू की थी, जिसके तहत स्टूडेंट्स की कॉपीज ऑनलाइन चेक की गई थीं। इस व्यवस्था को शुरू करने के साथ ही बोर्ड ने पहली बार रीचेकिंग का अवसर देने का भी प्रॉमिस किया था, जिसके तहत स्टूडेंट्स अपनी कॉपी दोबारा पूरी तरह से चेक करा सकते हैं, लेकिन बोड अभ्े अभी यह व्यवस्था शुरू नहीं की है।

अर्जेट वैरीफिकेशन का चार्ज 300 रुपए

सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 में स्टूडेंट्स को मा‌र्क्स देने के बजाय ग्रेड प्रोवाइड कराता है। यहां पर स्कूल बेस्ड बोर्ड एग्जाम कंपलसरी है। ग्रेड वैरीफाई करने की व्यवस्था 21 मई से स्टार्ट हो चुकी है। स्टूडेंट्स को अर्जेट रिजल्ट चाहिए तो उनसे पर सब्जेक्ट 300 रुपए चार्ज किया जाएगा। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मई है। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही रिसीव की जाएगी। बोर्ड की वेबसाइट Posted By: Inextlive