गोरखपुर और लखनऊ के सिर सजा जीत का ताज
बरेली (ब्यूरो)। प्रदेशीय विद्यालीय वालीबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की तरह बालक वर्ग में भी गोरखपुर का दबदबा बरकरार रहा। शनिवार को हुए फाइनल मैच में अंडर-17 और अंडर-14 में वीर बहादुर ङ्क्षसह स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर तो अंडर-19 में स्पोट््र्स कालेज लखनऊ ने चैंपियन का खिताब जीता। विजेताओं को मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने ट्राफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। सभी को बधाई देते हुए सांसद छत्रपाल गंगवार ने जीआइसी में बने छात्रावास के जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को बधाइ देते हुए भविष्य के लिए शुभकामना दी। जीआइसी ग्राउंड में हुए फाइनल मैच में अंडर-19 में स्पोट््र्स कालेज लखनऊ ने वीर बहादुर ङ्क्षसह स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर गोरखपुर मंडल की टीम रही। अंडर-17 में स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर ने चित्रकूट को हराया। तीसरे स्थान पर अयोध्या मंडल की टीम रही। अंडर-14 में स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर ने स्पोट््र्स कालेज लखनऊ को हराकर ट्राफी अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर मेरठ मंडल रहा।
ये भी रहे मौजूद
समापन समारोह के अतिथियों का स्वागत जेडी बरेली राकेश कुमार, डीआइओएस देवकी ङ्क्षसह और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा। अवनीश कुमार यादव, डा। इंद्रवीर ङ्क्षसह और जनपदीय क्रीड़ा सचिव नइम अहमद ने किया। इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा। गिरीश चंद यादव, जसवंत कुमार, अनु पारशरी, डा। रामश्री गंगवार, सुनीला मैसी, दीपाली बुधोरिया, आरके शाक्य, कुसुम लता राजपूत, निशांत शर्मा, रोहित कुमार ङ्क्षसह, शाहिद रजा, कमल तिवारी, प्रणय कुमार, दिनेश कुमार राठौर, ममता कुलपद, शशि पूनम राव आदि मौजूद रहे।
----
अंडर 19 में स्पोट्र्स कॉलेज लखनऊ फस्र्ट
अंडर-19 में वीबीएस गोरखपुर ने मारी बाजी प्रतियोगिता के आखिरी दिन सभी टीमों के बीच सेमी मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल अंडर-19 जीजीएस लखनऊ और गोरखपुर के बीच हुआ। इसमें जीजीएस लखनऊ ने गोरखपुर को 25-19 और 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल चित्रकूट और वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज के बीच हुआ। इसमें वीबीएस गोरखपुर ने चित्रकूट को 25-15 और 25-17 से हराकर फाइनल का टिकिट अपने नाम किया। वहीं फाइनल में जीजीएस लखनऊ ने वीबीएस गोरखपुर को 25-11 और 25-19 से हराकर वर्ष 2024-25 का अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा गोरखपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-17 में जीता वीबीएस गोरखपुर
सेटरडे को अंडर-17 का पहला सेमी फाइनल मैच वीबीएस गोरखपुर और अयोध्या के बीच खेला गया। इसमें अयोध्या ने वीबीएस गोरखपुर को कड़ी टक्कर दी, इसके बावजूद वीबीएस गोरखपुर 25-21 और 25-20 से अयोध्या को हराने में कामयाब हो गई और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसका दूसरा सेमी फाइनल गोरखपुर और चित्रकूट के बीच खेला गया। इसमें चित्रकूट गोरखपुर को 25-11, 20-25 और 25-14 से हराकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। वहीं फाइनल में वीवीएस गोरखपुर ने चित्रकूट को 28-26 और 25-21 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही अयोध्या की टीम चित्रकूट को हराकर ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रही।
अंडर-14 में वीबीएस गोरखपुर को गोल्ड
अंडर-14 का पहला मैच जीजीएस लखनऊ और मेरठ के बीच खेला गया। इस मैच में मेरठ को 25-21 और 25-7 के बड़े अंतर लखनऊ ने मेरठ को हराया। इसके बाद जीजीएस लखनऊ फाइनल में पहुंचा। अंडर-14 का दूसरा सेमी फाइनल बीबीएस गोरखपुर और बरेली के बीच खेला गया। इसमें बीबीएस गोरखपुर ने बरेली को 25-11 और 25-10 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं इसका फाइनल मैच जीजीएस लखनऊ और बीबीएस गोरखपुर के बीच खेला गया। इसमेंं भी बीबीएस गोरखपुर जीतने फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हांलाकि जीजीएस लखनऊ ने वीबीएस गोरखपुर को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। लेकिन वीबीएस गोरखपुर ने 16-25, 25-19 और 26-24 से जीजीएस लखनऊ को हरा दिया। इसके अलावा मेरठ की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।