Bareilly: बरेली में पोलिंग डे के महज 2 दिन बचे हैं. अभी भी तमाम ऐसे वोटर्स हैं जिन्हें अपने पोलिंग बूथ के बारे में एग्जेक्टली नहीं पता है. एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए तरकीब निकाली है. अब वोटर्स घर बैठे अपने पोलिंग सेंटर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. बस जरूरत है गूगल पर क्लिक करने की. इसी के साथ एसएमएस और सीईओ की वेबसाइट के थ्रू भी पोलिंग सेंटर का पता चल सकता है.


हुई satellite mappingएडमिनिस्ट्रेशन ने हर असेंबली सीट के पोलिंग सेंटर की सैटेलाइट मैपिंग करवा ली है। सेंटर से रिलेटेड डाटा को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब वोटर्स गूगल मैप पर जाकर अपने पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते हैं। दरअसल असेंबली इलेक्शन में नए परिसीमन के चलते कई क्षेत्रों का प्रारूप बदल गया है। इसलिए पोलिंग बूथ भी बदल गए हैं। ज्यादातर एरिया में नए पोलिंग बूथ बन गए हैं, जिनके बारे में सभी वोटर्स अपडेट नहीं हैं। Google map करें follow


एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पोलिंग सेंटर्स की सैटेलाइट मैपिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वोटर्स के डाटा की ऑनलाइन फीडिंग हो चुकी है। इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई थी। डाटा की फीडिंग के बाद गूगल मैप पर सारे पोलिंग सेंटर डिसप्ले हो रहे हैं। इसके लिए वोटर्स को गूगल मैप पर जाकर डिस्ट्रिक्ट का नाम, कॉन्सटिट्यूएंसी का नाम और एरिया का पिन कोड भरना होगा। इससे आपको एरिया के सभी पोलिंग बूथ पता चल जाएंगे। फिर वोटर आईडी कार्ड नंबर फिल करके अपने पोलिंग बूथ का पता लगा सकते हैं। Online voter slip

कमल ने बताया कि जिन वोटर्स को अभी तक वोटर स्लिप नहीं मिली हैं, वे भी सीइओ डॉट उत्तरप्रदेश डॉट एनआईसी डॉट इन की वेबसाइट पर जाकर सर्च यॉर नेम एंड पोलिंग स्टेशन पर क्लिक करें। इसमें कॉन्सटिट्यूएंसी का नाम फिल करें। इसके बाद वोटर आईडी कार्ड का नंबर भरके शो ऑप्शन क्लिक करेंगे। वोटर स्लिप डिसप्ले पर आ जाएगी। अब आप प्रिंट ऑप्शन चूज करके वोटर स्लिप को प्रिंट कर सकते हैं.  Website भी update हैएनआईसी के कमल शर्मा ने बताया कि पोलिंग सेंटर जानने के लिए ceo.uttarpradesh.nic.in पर जाकर सिंपल ऑप्शन फॉलो करने होंगे। वेबसाइट के पहले पन्ने पर वोटर इंफॉर्मेशन सिस्टम का ऑप्शन आएगा। इसे क्लिक करने पर वेबसाइट लोकेट यॉर नेम एंड बूथ का आइकॉन नजर आएगा। इसके बाद आपको वोटर आईडी कार्ड का नंबर भरना होगा। डिस्ट्रिक्ट का नाम और कॉन्सटिट्यूएंसी का नाम फिल करने के बाद आपका पोलिंग सेंटर डिसप्ले होने लगेगा। SMS भी है optionएनआईसी से कमल शर्मा ने बताया कि गूगल मैप और वेबसाइट के अलावा एसएमएस के थ्रू भी पोलिंग बूथ का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल पर यूपीईपीआईसी स्पेस वोटर आईडी कार्ड लिखकर 9212357123 पर सेंड करना होगा। कुछ देर के इंतजार के बाद आपको मोबाइल पर ही एसएमएस के जरिए पोलिंग सेंटर के बारे में पता लग जाएगा। UPEPICvoter id no।then send to 9212357123

हमने इलेक्शन से रिलेटेड सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वोटर्स को कम परेशानियों का सामना करना पड़े। - राजेश कुमार, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive