इंग्लिश में क्रिएटिव लैंग्वेज और स्ट्रांग वोकैब्युलरी दिलाएगी मार्क्स
BAREILLY:
इंटरमीडिएट के इंग्लिश सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स अटेंप्ट करने के लिए जरूरी है, कि आप में टॉपिक्स को क्रिएटिव ढंग से डिस्क्राइब करने की क्वालिटी हो। भ्0-भ्0 नंबर के दो पेपर्स में से फर्स्ट में लिटरेरी व दूसरे में ग्रामर का पोर्शन पूछा जाता है। इस भाषा की अच्छी पकड़ आपकी कॉपी के साथ ही पर्सनॉलिटी में भी निखार लाती है। इसलिए आप इसे इंट्रेस्ट से पढ़ेंगे तो ये आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। तैयारी करते वक्त ग्रामर की मिस्टेक्स से बचें। लिट्रेचर को रटे नहीं समझेंफर्स्ट पेपर की तैयारी के दौरान याद रखें कि किसी भी भाषा का लिट्रेचर आपको उस भाषा की कलात्मक व्याख्या का मौका देता है। इसलिए लिट्रेचर को रटने की जगह समझने की कोशिश करें और फिर उससे जुड़े हुए आंसर्स को अपनी क्रिएटिविटी के साथ डिस्क्राइब करें। अपने शब्दकोष को स्ट्रांग करने की कोशिश करें ताकि आपके पास रिच वर्ड बैंक हो। इस पेपर में प्रोज से ख्0, पोएट्री से क्0 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। आंसर लिखते वक्त ध्यान रखें कि आपकी लैंग्वेज कंफ्यूजिंग न हो। इसमें कोटेशन मेंशन कर आप एग्जामिनर को इंप्रेस कर सकते हैं। मेन प्वाइंट्स को अंडर लाइन करना न भूलें। प्ले मर्चेट ऑफ वेनिस से 7 और लाइट ऑफ एशिया ब् नंबर के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। इनके आंसर्स के लिए जरूरी है कि स्टोरी की थीम, कैरेक्टर रोल्स को अच्छी तरह समझा लें। फिर अपनी लैंग्वेज में आंसर दें। किसी भी क्वेश्चन का आंसर रटने की कोशिश न करें। सार समझकर उसे अपने शब्दों में लिखें। वाक्य बनाना और स्पेलिंग्स का विशेष ध्यान रखें। फिगर ऑफ स्पीच से ख् नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
ग्रामर पर बनाएं मजबूत पकड़ सेकेंड पेपर की तैयारी में ग्रामर के बेसिक्स रिवाइज कर लें। इसमें अनसीन पैसेज से क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके लिए दिए पैसेज को ध्यान से पढ़े, क्वेश्चन का आंसर उसी में छिपा होता है। इसका आंसर हमेशा अपने शब्दों में दें। एसे राइटिंग का क्वेश्चन क्0 मार्क्स में पूछा जाता है। एसे राइटिंग का सबसे परफेक्ट तरीका है कि दिए टॉपिक की रूप रेखा तैयार करके लिखना शुरू करें। अपनी बात को अच्छी तरह पे्रजेंट करें, लेटर राइटिंग के लिए लेटर के फार्मेट को समझें, और उसी को फॉलो करते हुए लेटर लिखें। इसके अलावा बेसिक ग्रामर से इंडायरेक्ट नरेशन, सिंथेसिस, ट्रांसफार्मेशन, सिंटेक्स के रूल्स को समझें और इनकी एक्सरसाइज करते रहें। इनका रखें ध्यानटाइम मैनेज करते हुए पेपर सॉल्व करें, ताकि लास्ट मूमेंट पर हड़बड़ी न हो और आप अपने आंसर्स रीचेक कर सकें।
राइटिंग का विशेष ध्यान रखें, स्पेलिंग मिस्टेक से बचने का तरीका है कि आप लिखकर प्रैक्टिस करें। इंग्लिश में अगर आपके शब्दकोष में शब्द हैं, तो आप क्वेश्चन का आंसर अपने शब्दों में आकर्षक ढंग से देकर एग्जामिनर को इंप्रेस कर सकते हैं। ग्रामर का विशेष ध्यान रखें और जो क्वेश्चन आपको ईजी लगते हैं उन्हें सबसे पहले अटेंप्ट करें। -रमेश चंद्र शर्मा, अंग्रेजी प्रवक्ता-जयनारायण इंटर कालेज