गुड न्यूज : अब 17 रेलवे स्टेशन्स पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल्स
बरेली(ब्यूरो)। वर्तमान में बिजली का खर्च बचाने की दिशा में हर कोई निरंतर प्रयासरत है। रेलवे भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। ईस्टर्न रेलवे के इज्जतनगर मंडल कार्यालय एवं स्टेशन के कैंपस में 780 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल्स लगाए जा चुके हैं। अब अमृत योजना के अंतर्गत 17 रेलवे स्टेशन्स पर 955 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इज्जतनगर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 17 रेलवे स्टेशन्स का चयन किया गया है।
योजना हुई तैयार
इन में काठगोदाम में 60, पीलीभीत में 30, टनकपुर में 20, कासगंज में 20, फर्रुखाबाद में 15, गुरसहायगंज में 10, कन्नौज में 10, हाथरस सिटी में 10, बदायूं में 10च् किच्छा में 20, बहेड़ी में 20, काशीपुर में 50, लालकुआं में 50, रामनगर में 50, उझानी में 10, बरेली सिटी में 50, इज्जतनगर में 50 में 485 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस के अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों पर 470 केडब्ल्यूपी समेत 955 केडब्ल्यूपी के सौलर पैनल लगाने की योजना तैयार हो गई है।
किया जा रहा विस्तार
पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत सौर ऊर्जा (सोलर एनर्जी) के उपयोग का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। डीआरएम कार्यालय के भवन पर 300 केडब्ल्यूपी, यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर के भवन पर 200 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल लगे हैं। इसके अतिरिक्त बरेली सिटी पर 50 केडब्ल्यूपी, कोङ्क्षचग डिपो लालकुआं पर 50 केडब्ल्यूपी, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 केडब्ल्यूपी, काशीपुर रेलवे स्टेशन पर 10 केडब्ल्यूपी, बाजपुर रेलवे स्टेशन पर 10 केडब्ल्यूपी, कासगंज रेलवे स्टेशन पर 65 केडब्ल्यूपी तथा हाथरस सिटी पर 15 केडब्ल्यूपी सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जिनसे रेलवे को ऊर्जा प्राप्त हो रही है। इस से मंडल में 34 लाख रुपए प्रति वर्ष की ऊर्जा खपत में बचत भी हो रही है। यही नहीं, मंडल की तीन रेलवे क्राङ्क्षसग अटामाटा-देवरनियां रेलखंड पर 12 सी, फर्रुखाबाद-शमसाबाद रेलखण्ं पर 158 सी और उझानी-बितरोई रेलखंड पर 287 सी पर एक-एक एचपी के सोलर पंप लगाए जा चुके हैं।