भुता रोड स्थित कमुआ स्थित गंगाशील क्रिकेट एकेडमी में संडे को आईएमए प्रीमियर लीग सीजन-3 का आयोजन हुआ.


बरेली( ब्यूरो )। भुता रोड स्थित कमुआ स्थित गंगाशील क्रिकेट एकेडमी में संडे को आईएमए प्रीमियर लीग सीजन-3 का आयोजन हुआ। टेनिस बाल से होने वाले सात-सात ओवर के अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली गोल्डन गंगाशील हास्पिटल की टीम विनर रही। गोल्डन गंगाशील की टीम ने केयर फाक्स हास्पिटल को मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। बेस्ट आल राउंडर मेल का अवार्ड गंगाशील के कैप्टन डा। ध्रुव तिवारी, बेस्ट फीमेल आल राउंडर नंदी चौधरी एवं बेस्ट चाइल्ड प्लेयर का खिताब मास्टर दिव्यांश को मिला। मैन आफ द मैच डा। शशांक मिश्रा रहे।


मैन आफ द मैच शशांक रहे
कोविड प्रोटोकाल के साथ खेले गए मुकाबलों की खास बात यह थी कि प्रत्येक टीम में एक महिला खिलाड़ी एवं एकच् बच्चे का रहना अनिवार्य था। एक ही दिन में चार पूल में 27 मैच खेले गए। गोल्डन गंगाशील टीम और उनके चैयरमेन डा। निशांत गुप्ता को शुभकामनाएं दीं। सीनियर सिटीजच् बच्चों एवं महिलाओं के लिए अलग से मनोरंजन एवं उनके आराम की व्यवस्था की जाती है। आइएमए अध्यक्ष डा। विमल भारद्वाज और आइएमए फस्र्ट लेडी डा। रितिका भारद्वाज ने मुख्य अतिथि कुलदीप ङ्क्षसह, डीजी (सीआरपीएफ और आइएनए) एवं उनकी पत्नी का स्वागत किया। सचिव डा। मुरलीधर छाबडिय़ा और डा। अनिता ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह का स्वागत किया। कुलदीप ङ्क्षसंह और मानवेंद्र ङ्क्षसह ने विजयी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। आइएमए विजयी ट्राफी का नाम श्री गुरुनानक देव के नाम पर रखकर समाज को एकता का संदेश देने की कोशिश की गई। प्रीमियर लीग का आयोजन स्पोट््र्स चेयरमैन डा। अजय भारती के निर्देशन में हुआ। रवीश अग्रवाल कार्यक्रम के प्रोग्राम चेयरमैन रहे तथा सारी व्यवस्थाएं उन्हीं की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया किच् बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया गया था। कार्यक्रम का संचालन डा। शालिनी माहेश्वरी एवं डा। रवीश अग्रवाल ने किया गया।


इनकी रही मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से दैनिक जागरण बरेली के महाप्रबंधक डॉ। मुदित चतुर्वेदी, एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट संदीप तिवारी, राममूर्ति मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन आदित्य मूर्ति एवं कैस्ट्रल लाइफ साइंसेज के चेयरमैन नीरज शारदा, डॉ। आरके ङ्क्षसह कन्वीनर, डॉ। मनोज हिरानी, डॉ। आदित्य माहेश्वरी, डा। सतेंद्र ङ्क्षसह , डा। अतुल अग्रवाल, डा। लतिका अग्रवाल, डा। प्रमेंद्र माहेश्वरी, डा। विपुल कुमार, डा। सुधीर गुप्ता, डा। पवन अग्रवाल, डा। रवि खन्ना, डा। राजेश अग्रवाल, डा। मनोज अग्रवाल, डा। धर्मेंद्र नाथ, डा। अनिता अजय, डा। रामबाबू अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


16 टीमों ने किया प्रतिभाग
आइएमए प्रीमियर लीग के सीजन-3 में शहर के 16 अस्पतालों ने अपनी टीमों को मैदान में उतारा। इनमें जीवन ज्योति हास्पिटल, खुश्लोक हास्पिटल, अपेक्स हास्पिटल, गंगाशील अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल, सत्य हास्पिटल, श्री संत हास्पिटल, केयर हास्पिटल, भास्कर एवं श्रीराममूर्ति हास्पिटल, नवोदय एवं ग्लोबल हास्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर में बरेली एमआरआइ, ओजस्वी एडवांस डायग्नोस्टिक एवं फोकस डायग्नोस्टिक ने प्रतिभाग किया।

Posted By: Inextlive