Bareilly:कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं. ऐसी ही कहानी है गोल्डन डांस ग्रुप के कलाकारों की. महज एक साल के सफर में इस ग्रुप ने जलवे दिखाना शुरू कर दिया है. ग्रुप ने इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट में हुए डांस कॉम्पिटिशन में फस्र्ट प्राइज जीता. अब ग्रुप देहरादून में होने वाले नेशनल कल्चरल फेस्ट के लिए जा रहा है. वहां ये दो प्रस्तुतियां देंगे. पहली रंगयात्रा में और दूसरी डांस कॉम्पिटिशन में.

Group में 12 artists
एक साल पहले इस ग्रुप के 12 कलाकारों ने कोरियोग्राफर नितिन गोल्डन के निर्देशन में डांस प्रेक्टिस स्टार्ट की। दिन-रात की कड़ी मेहनत से अब तक इस ग्रुप ने आगरा के कल्चरल फेस्ट में शिव तांडव की प्रस्तुति के लिए जमकर तालियां बटोरीं। इसके अलावा हाल ही में हुए इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट में फस्र्ट आए और अब देहरादून के नेशनल कल्चरल फेस्ट में जा रहे हैं।


ऐसे शुरू हुई दास्तान

कोरियोग्राफर नितिन क हते हैं कि उन्होंने दो साल पहले डांस ग्रुप की स्टार्टिंग की थी। पहले मोहल्ले के कुछ बच्चे सीखने के लिए आते थे पर एक साल पहले यहां 12 लोग उनके संपर्क  में आए। फिर शुरू हुई मेहनत की दास्तान। ये सभी या तो स्टूडेंट्स हैं या फिर जॉब करते हैं। इसलिए इनकी डेली प्रैक्टिस सुबह छह बजे से शुरू हो जाती है। दो-तीन घंटे की प्रैक्टिस के बाद ये अपने काम में लग जाते हैं।


Dance तो जुनून है
टीम मेम्बर धर्म एक दुकान पर नौकरी करते हैं। वह कहते हैं कि पूरे दिन के क ाम के बाद भी शाम को डांस प्रैक्टिस के लिए समय जरूर निकालते हैं। सुबह की डांस प्रैक्टिस के बगैर तो ब्रेकफास्ट भी नहीं करते। डांस उनके लिए रूटीन बन चुका है। विशाल 8वीं के स्टूडेंट हैं और डांस के लिए बेहद क्रेजी हैं। प्रमोद बीसीबी से बीएससी कर रहे हैं और हर्ष अभी 5वीं के स्टूडेंट हैं। इस ग्रुप की सबसे कम उम्र की मेम्बर हैं नेहा। वह अभी क्लास 4 में पढ़ती हैं पर पूरी टीम का हौसला देखते ही बनता है।

 ग्रुप- गोल्डन ग्रुप आर्टिस्ट- धर्म, विशाल, प्रमोद, हर्ष, नेहा, करम, आदित्य, रवि, गोविंद, खुशी कोरियोग्राफर- नितिन गोल्डन डायरेक्टर- नरेश गोल्डन           Report by: Nidhi Gupta

Posted By: Inextlive