4.5 प्रतिशत हुआ इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा 1800 से 2000 रुपए बढ़ी सोने की कीमत

बरेली (ब्यूरो)। सोना खरीदने वालों की जेब पर अब और खर्च बढ़ गया है। एक जुलाई से गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो अब बढक़र 12.5 प्रतिशत हो गई है। हालांकि बाजारों में यह ड्यूटी अभी पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है। लेकिन, दाम बढऩे के साथ ही कच्ची स्लिप पर बिकने वाले गोल्ड पर इसका प्रभाव दिखने लगा है। पहले यह इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 प्रतिशत थी। अब इस बढ़ोतरी के चलते सोने के दाम में सीधे करीब 2000 हजार रुपए तक की वृद्धि हुई है। सबसे विशेष बात यह है कि पिछले 10 वर्षों में ड्यूटी में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। कच्चे व पक्के पर्चे में प्रति 10 ग्राम रेट पर एक हजार रुपए तक का अंतर है। प्रति किलोग्राम पर यह अंतर 80 हजार रुपये आ रहा है। दैनिक जागरण से बातचीत में ज्वेलर्स का स्पष्ट रूप से कहना था कि इंपोर्ट ड्यूटी बढऩे के बाद तस्करी को बढ़ावा मिलेगा।

पांच बार बढ़ी इंपोर्ट ड्यूटी
वर्ष 2012 में गोल्ड पर आयात शुल्क मात्र 4 प्रतिशत था। तब गोल्ड के दाम भी करीब 28 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक सीमित थे। दस वर्ष में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी बढक़र 2022 में 12.5 प्रतिशत हो गई है। जिससे 10 वर्ष में पांचवी बार इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा हुआ है। इससे गोल्ड के दाम में करीब दो हजार रुपए तक का इजाफा हो गया है।

दूसरी बार 12.5 प्रतिशत की वूद्धि
इंपोर्ट ड्यूटी में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले वर्ष 2019 में सरकार इसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर चुकी थी। लेकिन वर्ष 2021 में इसे घटाकर 7.5 कर दिया गया था। अब फिर सरकार ने 4.5 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है, जिससे सोने के दाम 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर चुके है। 30 जून से पहले ये दाम 52 हजार रुपए प्रति ग्राम था।


10 साल में इंपोर्ट ड्यूटी
वर्ष प्रतिशत
2012 04 प्रतिशत
2014 10 प्रतिशत
2019 12.5 प्रतिशत
2021 7.5 प्रतिशत
2022 12.5 प्रतिशत

सोने के दाम
30 जून से पहले : 51200 प्रति 10 ग्राम
1 जुलाई के बाद : 53200 प्रति 10 ग्राम

(नोट: आगे दामों में और भी उछाल आने की संभावना है.)

आयात शुल्क में 4.5 प्रतिशम बढ़ोतरी होने से जहां गोल्ड के दाम में 1500 रुपये तक की वृद्धि हुई है, वहीं आगे भी बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। इससे दुकानदारों के साथ आम लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। साथ ही गोल्ड की तस्करी में भी इजाफा होगा।
राजकुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, बरेली सर्राफ एसोसिएशन

सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढऩे से सीधा असर दुकानदार और खरीदार दोनों पर पड़ेगा। इसके अलावा कच्चे पर्चे बिक्री भी बढ़ेगी। इससे तस्करी को भी बढ़ावा मिलेगा। ज्वैलर्स एसोसिएशन के समक्ष समस्या रखी गई है।
सिद्धार्थ अग्रवाल, ज्वैलर्स

आयात शुल्क बढऩे से गोल्ड के दामों में एकदम से करीब दो हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए है। जिसका असर दुकानदारों के साथ ही खरीदारों पर भी पड़ेगा। आयात शुल्क बढऩे से गोल्ड की तस्करी भी बढ़ेगी।
हर्षित, ज्वैलर्स

कस्टम ड्यूटी बढऩे से सोने के रेटों में तेजी आई है.जिसका सीधा असर दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों पर भी पड़ेगा। इससे तस्करी को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। गोल्ड के रेट में अभी और भी तेजी आने की संभावना है।
संदीप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, महानगर सर्राफ एसोसिएशन

Posted By: Inextlive