Bareilly: पुलिस चुनावी चक्कर में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ चोर मस्त हैं. यह हम नहीं बल्कि संडे रात और मंडे सुबह हुई चोरी की वारदातें बयां कर रही हैं. मंडे को सीनियर पुलिस ऑफिसर व्यापारियों के साथ किला थाने पर 25 जनवरी को मतदाता दिवस की तैयारियों का जायजा ले रहे थे. उसी दौरान दो जगह चोरों ने अपना काम कर लिया. जब तक पुलिस को सूचना लगी चोर फरार हो गए. वहीं संडे रात चोरों ने किला थाने में ही ताबड़तोड़ चार वारदातों को अंजाम दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह सभी मामलों की जांच कर रही है.चुराई दुर्गा जी की मूर्तिचोरों ने मंडे को सबसे पहले अपना निशाना बिहारीपुर थाना स्थित टंडनबाड़ी के हनुमान मंदिर को बनाया. मंदिर के पुजारी काम से कहीं गए थे. वापस लौटकर देखा कि मंदिर से पीतल की दुर्गा जी की मूर्ति और एक घंटा गायब है. पुजारी ने बताया कि मूर्ति सन 1976 की है जिसकी कॉस्ट उस समय लगभग 7-8 हजार थी. पुलिस को मामले की सूचना दी जा चुकी है.इसी इलाके में स्थित दिलीप किराना स्टोर में प्रदीप काम करता हैै. वह नगले वाली मठिया में रहता है. उसने बताया कि मंडे को उसने शॉप के पास ही अपनी साइकिल को खड़ा किया था जो गायब हो गई है.

घर का ताला तोड़ा
निसार थाना किला के स्वाले नगर में रहते हैं। वह फिलहाल पंजाब में हैं। मंडे को उनके पड़ोस में रहने वाले भाई अकील ने देखा कि निसार के घर पर लगे ताले टूटे पड़े हैं। हालांकि घर में कुछ भी चोरी नहीं हुआ। उन्होंने इसकी सूचना मोहल्ले वालों और निसार को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अकील ने आशंका जताई कि चोर किसी की आहट पाकर भाग गया होगा।


पंडित के घर चोरी
इसी इलाके में पंडित राजेंद्र प्रसाद रहते हैं। वह परिवार के साथ बबनपुरी मंदिर गए थे। चोरों ने घर में सेंध लगाकर गुल्लक पर हाथ साफ कर दिया। उसमें 20 हजार रुपए रखे थे। साथ ही पीतल का कलश, पीतल की मूर्तियां और पंखा भी चुरा ले गए।


शिव मंदिर में चोरी
मोहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर में मंडे सुबह जब भक्त दर्शन के लिए पहुंचे तो वहां कई सामान नहीं दिखे। मंदिर से पीतल का कलश, 5 छोटे-बड़े पीतल के घंटे वहां नहीं थे। संडे रात चोरों ने मंदिर में भी हाथ साफ कर दिया।


ब्रह्म्ïा मंदिर से चुराए 50 घंटे

शिव मंदिर के पीछे ब्रह्म्ïा देव का मंदिर है। यहां से चोरों ने दान पात्र ही गायब कर दिया। उसमें करीब 7 हजार रुपए थे। वहीं चोरों ने 50 घंटे चुरा लिए, जिसमें से 2-3 बड़े और बाकी छोटे थे। मंदिर की दरी,मैट भी उठा ले गए।

Posted By: Inextlive