ग्लोबल वॉर्रि्मग से अलर्ट रहने की जरूरत
BAREILLY: बरेली कॉलेज के टीचर्स एजूकेशन डिपार्टमेंट में चल रहे 'पर्टिनेंट इश्यूज इन टीचर एजूकेशन' टॉपिक के लेक्चर सीरीज के तहत फ्राइडे को सभी को ग्लोबल वॉर्मिग से सतर्क रहने की सलाह दी गई। बीएचयू से आए भूवैज्ञानिक प्रो। मल्लिकार्जुन जोशी ने बताया कि नियंत्रण से ही ग्लोबल वॉर्मिंग के इफेक्ट को कम किया जा सकता है। उन्होंने कुछ रोचक तथ्यों के जरिए इसे विस्तार से समझाया। वहीं उदयपुर यूनिवर्सिटी के प्रो। अंबिका प्रसाद ने वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में दर्शन के विविध आयामों एवं प्रमुख दार्शिनकों के विचारों पर प्रकाश डाला। इस ऑकेजन पर प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह, डिपार्टमेंट की हेड डॉ। उमा व्यास, डॉ। अमिता गुप्ता, डॉ। मोनिका अग्रवाल समेत कई टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।