-458 छात्राएं कन्या विद्याधन के लिए सरकारी ऑफिसेज के चक्कर काट रही हैं

BAREILLY: कन्या विद्याधन योजना लड़कियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए फाइनेंशियल हेल्प के लिए शुरू की गई थी। सबसे पहले तीस हजार रुपए दिए गए जिसे पिछले साल नवंबर में घटाकर बीस हजार कर दिया गया था। फिलहाल इस साल इस योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं ख्0क्फ्-क्ब् में कन्या विद्याधन की आवेदक छात्राओं को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है। बरेली में इस स्कीम के लिए म्ख्ब्7 स्टूडेंटस को चयनित किया गया था। इनमें से अभी तक सिर्फ भ्789 ग‌र्ल्स को प्रोमोशनल अमाउंट मिल सका है। अभी भी ब्भ्8 छात्राएं कन्या विद्याधन के लिए सरकारी ऑफिसेज के चक्कर काट रही हैं।

टारगेट से अधिक आवेदन हुए थे

बची हुई ब्भ्8 छात्राएं ओबीसी कैटेगिरी की हैं। ओबीसी कैटेगिरी में ख्म्09 छात्राओं को रखा गया था, जिनको स्कीम का फंड बांट दिया गया। लेकिन इस टारगेट से ब्भ्8 अधिक आवेदन आने की वजह से ये आवेदक छात्राएं फंड खत्म हो जाने के चलते विद्याधन पाने से महरूम रह गई।

बची हुई ब्भ्8 आवेदक छात्राओं को विद्याधन दिये जाने की अनुमति पत्र के लिए शासन को लिख दिया है। अनुमति पत्र व फंड आते ही इसे स्टूडेंटस में बांट दिया जाएगा।

आशुतोष भारद्वाज,डीआईओएस

Posted By: Inextlive