Bareilly : वीरांगना रानी अवंतीबाई गल्र्स डिग्री कॉलेज में एडमिशन से चूक गईं छात्राओं ने थर्सडे को गदर काट दिया. ऊपर से आग में घी का काम किया स्टूडेंट्स लीडर्स ने. उनकी अगुवाई में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा काटा. करीब चार घंटे तक कॉलेज को हाइजैक कर लिया. खूब नारेबाजी हुई. छात्राएं बिल्डिंग के चैनल गेट को तोडऩे पर उतारू हो गईं. इस दौरान कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का कोई नुमाइंदा इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाया कि उनसे बात कर सके. कैंपस में भारी पुलिस फोर्स जमा हो गई लेकिन उग्र छात्राएं कैंपस में ही डटी रहीं. पुलिस ने लाठीचार्ज कर बाहरी स्टूडेंट्स लीडर्स को खदेड़ा. कई चरणों में हुई बात के बाद करीब 4 बजे छात्राएं शांत हुईं.


11 बजे से शुरू हुआ हंगामादो दिनों से स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी करने, ज्यादा परसेंटेज वालों को एडमिशन न देने का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा कर रही थीं। सेकेंड मेरिट लिस्ट के एडमिशन खत्म होने के बाद थर्सडे को सुबह स्टूडेंट्स थर्ड लिस्ट का वेट कर रही थीं। 11 बजे मेरिट डिक्लेयर हुई तो लिस्ट में अपना नाम न होने से स्टूडेंट्स भड़क गईं। धीरे-धीरे स्टूडेंट्स जुटने लगीं। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कॉलेज ने सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट नहीं दिखाई और मनमानी कर अपने तरीके से स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया है। इससे कहीं ज्यादा परसेंटेज वाली स्टूडेंट्स एडमिशन से चूक गईं।छात्र नेताओं का support
कुछ समय बाद जब बीसीबी स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसीडेंट जवाहर लाल की अगुवाई में दुष्यंत गौड़, यशवंत सिंह, सुमित गुर्जर, अंशुमान पटेल, सुमित सैनी, राजीव शर्मा, अवंतीबाई की जनरल सेक्रेट्री प्रेमलता ंिसंह समेत एबीवीपी के अन्य मेंबर्स पहुंचे तो छात्राओं का गुस्सा चरम पर आ गया। सुबह से कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन चैनल गेट पर ताला डाले अंदर बैठा हुआ था। छात्राएं गेट पर जुट गईं और एडमिनिस्ट्रेशन से सफाई मांगने लगीं।पुलिस ने किया लाठीचार्ज


पुलिस की मौजूदगी में भी छात्राओं का हंगामा नहीं थमा। इतने में पुलिस ने कैंपस में मौजूद बाहरी स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज कर दिया। सब वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने कॉलेज के बाहर इकट्ठे लोगों को लाठी फटकार कर भगा दिया, लेकिन पुलिस की इस सख्ती का छात्राओं पर कोई असर नहीं हुआ। करीब 4 बजे तक स्टूडेंट्स कैंपस में डटी रहीं और कई चरणों में प्रिंसिपल एसके खरे से बात करने पर ही शांत हुईं। पुलिस ने कुछ छात्राओं को ही बात करने के लिए अलाउ किया।6 को position clearप्रिंसिपल एसके खरे ने बताया कि काउंसलिंग 3 अगस्त तक चलेगी। उसके बाद सीटों की गणना की जाएगी। जिन्होंने फीस जमा नहीं की उनका एडमिशन निरस्त कर सीट फाइनल की जाएगी। 6 अगस्त को खाली सीटों के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। इसमें उन्हें चांस दिया जाएगा जो एडमिशन लेने से चूक गए हैं।lock व चैनल तोडऩे की कोशिश

कॉलेज का कोई नुमाइंदा बात करने नहीं पहुचा तो स्टूडेंट्स और उग्र हो गईं। काफी संख्या में इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगीं। स्टूडेंट्स लीडर्स ने पहले ईंट से ताला तोडऩे की कोशिश की नहीं टूटा तो चैनल जोर-जोर से हिलाने लगे। इतने में पुलिस पहुंच गई और उन्होंने गेट खुलवाकर ऑफिस में कुछ स्टूडेंट्स लीडर्स की कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से बात कराई लेकिन इस दौरान बिल्डिंग के बाहर छात्राओं का जोरदार हंगामा जारी रहा।
और छात्रा बेहोशअंदर स्टूडेंट्स लीडर्स बात कर रहे तो बाहर हंगामा चल रहा था। इतने में कैंपस में और पुलिस फोर्स आ गई। वहां धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान एक छात्रा नीरज गंगवार को धक्का लगा और वह गिर पड़ी। सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गई। पुलिस और उसके दोस्तों ने उसे उठाकर संभाला। होश में आने के बाद उसने बताया कि उसके 71 परसेंट माक्र्स हैं। फस्र्ट लिस्ट में नाम भी था, लेकिन काउंसलिंग के पहले दिन टाइम खत्म होने के बाद काउंटर बंद कर दिया और फिर उसे एडमिशन देने से मना कर दिया।

Posted By: Inextlive