Bareilly: एडमिशन न मिलने से नाराज अवंतीबाई कॉलेज की गल्र्स स्टूडेंट ने ट्यूजडे को भी अपना उग्र रूप दिखाया. करीब तीन दर्जन से ज्यादा लड़कियों ने डीएम से मिलने की मांग पर सदर तहसील का घेराव किया. उस दौरान डीएम तहसील दिवस के ऑकेजन पर सदर तहसील में पब्लिक की प्रॉब्लम्स सुन रहे थे. पुलिस ने खदेडऩे की कोशिश की तो वे उनसे भी भिड़ गईं. कोई ठोस जवाब न मिलने पर गल्र्स ने आरयू पहुंच कर रजिस्ट्रार का घेराव किया. इससे पहले गल्र्स ने कॉलेज गेट पर भी हंगामा किया लेकिन कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने दोबारा उन्हें वही रटा-रटाया जवाब दिया.


तहसील के गेट पर बैठ गईंडीएम अभिषेक प्रकाश से कंप्लेन करने पहुंची करीब तीन दर्जन से ज्यादा गल्र्स को पुलिस ने तहसील गेट पर ही रोक लिया। गल्र्स गुस्से में आ गईं और गेट पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगीं। पुलिस ने उन्हें खदेडऩे की कोशिश की तो वे उनसे भी भिड़ गईं। गुस्साईं गल्र्स जब नहीं मानीं तो उन्हें डीएम से मिलने दिया गया।डीएम से की शिकायतगल्र्स ने डीएम से मिलकर कॉलेज के खिलाफ मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। गल्र्स ने बताया कि कम माक्र्स वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दे दिया गया लेकिन उनका नाम काट दिया। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में कॉलेज से रिपोर्ट मांगने का आश्वासन दिया, तब जाकर गल्र्स शांत हुईं।आरयू के रजिस्ट्रार को भी घेरा
सदर तहसील के बाद गल्र्स ने आरयू पहुंचकर रजिस्ट्रार का घेराव कर दिया। न केवल बरेली बल्कि दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स की भी लड़कियां थीं। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने इस संबंध में जांच कराने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि मेरिट में यदि गड़बड़ी की गई तो यह गंभीर प्रकरण है। कम मेरिट वाली लड़कियों को एडमिशन दिया गया है तो इस संबंध में जांच होगी।

Posted By: Inextlive