Bareilly: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की गल्र्स हॉस्टल की लड़कियों ने फ्राइडे रात को अचानक हंगामा कर दिया. मेस के खाने की खराब क्वालिटी और दूसरे फैसिलिटीज न होने के विरोध में हॉस्टल में रहने वाली सभी गल्र्स ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने रात का खाना खाने से मना कर दिया और मेस और हॉस्टल वार्डन का घेराव कर दिया. देर रात तक गल्र्स प्रदर्शन करती रहीं. वे अपने रूम में जाने के बजाए बरामदे में बैठ गईं और अपनी मांग को मनवाने के लिए लिखित आश्वासन मांगने लगीं.


जमकर किया प्रदर्शनगल्र्स हॉस्टल में आरयू के बीटेक, मैनेजमेंट, समेत सभी पीजी कोर्सेज की गल्र्स रहती हैं। खाने की क्वालिटी खराब होने की वजह से फ्राइडे को अचानक लड़कियों ने बवाल कर दिया। उन्होंने खाना खाने से इंकार  करते हुए स्ट्राइक कर दिया। लड़कियों ने बताया कि मेस की फीस और हॉस्टल की फीस में बढ़ोतरी तो कर दी लेकिन खाने की क्वालिटी नहीं सुधारी। साथ ही जेनरेटर की भी सुविधा नहीं है। लाइट न होने पर प्राब्लम होती है। वे जमीन पर बैठ गईं। लिखित में आश्वासन दिए जाने तक अपने रूम में जाने को तैयार नहीं थीं। लड़कियों के समर्थन में सछास के शिव प्रताप सिंह, अरविंद पटेल, सुमित कुमार, शशिकांत, उत्तम मिश्रा भी पहुंच गए और वार्डन से बात की।एडमिशन में मदद से DM का इनकार


अवंतीबाई गल्र्स डिग्री कॉलेज में एडमिशन से वंचित रह गई लड़कियों को डीएम ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के साथ फ्राइडे को वार्ता के लिए बुलाया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने भी सीटें बढ़ाकर सभी गल्र्स को एडमिशन देने पर हाथ खड़े कर दिए। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केवल दो दर्जन लड़कियों को ही एडमिशन देने की बात कही, जिसपर सभी लड़कियां भड़क उठीं।

एडमिशन की मांग को लेकर फ्राइडे को लड़कियां डीएम आवास पर पहुंची। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने केवल 5 लड़कियों के दल को बात करने के लिए बुलाया। उनके साथ प्रिंसिपल, चीफ प्रॉक्टर और दूसरे टीचर्स भी थे.  बाद में लड़कियों ने डीएम आवास का घेराव किया। जल्द स्टार्ट होगी PHD प्रवेश प्रक्रियाआरयू में जल्द ही पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी। सभी डिपार्टमेंट के डींस की बैठक हुई, जिसमें एडमिशन के अप्लीकेशन का प्रारूप तैयार किया गया। अप्लीकेशन प्रिंट होकर आने के बाद से स्टूडेंट्स से आवेदन मंगाए जाएंगे। एडमिशन के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर दो अलग-अलग कमेटियां गठित कर दी गई हैं। प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि जिस सब्जेक्ट का जहां कोर्स वर्क कंडक्ट कराया जाएगा, वहीं पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। यदि यूनिवर्सिटी में वो सब्जेक्ट नहीं है, जिसमें कैंडीडेट एडमिशन लेना चाहता है तो उसे किसी कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। एक सीट के कई दावेदार होंगे तो इंटरव्यू के जरिए कैंडीडेट को छांटा जाएगा।

Posted By: Inextlive