बीसीबी की कुछ ग‌र्ल्स को अननोन नंबर्स से आ रहे हैं फोन

कॉल पर खुद को बताते हैं बड़े अधिकारी के ऑफिस के 'खास'

BAREILLY: बीसीबी की कुछ ग‌र्ल्स के मोबाइल फोन लगातार अननोन नम्बर से कॉल आ रहे हैं। ये कॉल्स अमूमन रात में ही आते हैं। ये सभी स्टूडेंट एबीवीपी की मेंबर्स भी हैं। ग‌र्ल्स इन अनवांटेड कॉल्स से परेशान हो चुकी हैं। ग‌र्ल्स ने उन्हें दोबारा कॉल करने से मना किया तो उलटा उन्हीं को ही धमकी दी जाती है। वह अपने आप को पुलिस के बड़े अधिकारी के ऑफिस से संबद्ध बताते हैं। ग‌र्ल्स ने परेशान होकर अपने संगठन के मेंबर्स को बताया तो उन्होंने ट्यूजडे को डीआईजी से इस संबंध में कंप्लेन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

दो नंबर्स से आते हैं कॉल

एबीवीपी के मेंबर्स ने बताया कि ग‌र्ल्स के मोबाइल फोन पर दो नम्बरों से कॉल आता है। अक्सर रात के वक्त ही ये कॉल आती हैं। जब कोई मेल कॉल अटेंड करता है तो तुरंत कट जाता है। जब ग‌र्ल्स कॉल उठाती हैं तो वे फोन पर छेड़ने लगते हैं। उन्होंने बताया कि ग‌र्ल्स ने कई बार कॉल करने वालों को फटकार लगाई लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। उल्टा वे कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। एबीवीपी के यशवंत सिंह, दुष्यंत गौड़, अभय चौहान, दिनेश गंगवार समेत कई मेंबर्स ने ग‌र्ल्स की तरफ से डीआईजी आरकेएस राठौर को लिखित में कंप्लेन की।

डीआईजी ऑफिस की हेकड़ी

उन्होंने बताया कि ग‌र्ल्स के फटकारने के बाद भी वे जरा नहीं हिचकते। उल्टा अपने आप को कभी डीआईजी ऑफिस तो कभी पीएसी ऑफिस से संबद्ध होने का बताकर हेकड़ी दिखाते हैं। उन्होंने डीआईजी को दोनों नम्बरों की डिटेल देते हुए विस्तार से पूरे मामले को बताया। डीआईजी ने इस संबंध में जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive