मंडप से भागे प्रेमी को प्रेमिका ने दबोचा, हुई शादी
बरेली(ब्यूरो)। ढाई साल से बरेली की एक युवती का बिसौली के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। पता लगने पर युवती के घर वालों ने युवक पर शादी करने का दबाव बना दिया। रविवार को शहर के एक प्रसिद्ध मंदिर में शादी करने की तैयारी की गई। घर वालों के साथ मंदिर के मंडप में बैठी दुल्हन को अपनी मां को बुलाने की बात कहकर दूल्हा वहां से खिसक गया। काफी देर तक उस के न लाटने पर दुल्हन ने परिजनों संग तलाश की और एक स्थान से उसे दबोच लिया। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद अंतत: थाना स्थित शिव मंदिर में पुरोहित ने विधि-विधान से दोनों का विवाह संपन्न करवाया।
यह है पूरा मामला
पुराना शहर क्षेत्र में रहने वाली युवती का ढाई साल पहले से बिसौली बदायूं क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते युवक- युवती ने जीवन भर साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं। युवती के घर वालों को इस बात की भनक लग गई। उसके घर वालों ने बदनामी से बचने के लिए प्रेमी युवक से शादी करने की सलाह युवती को दी। इस पर युवती ने अपने प्रेमी को शादी करने के लिए रजामंद किया। रविवार को भूतेश्वरनाथ मंदिर में युवती के घर वालों की मौजूदगी में शादी करने की तैयारी की गई। युवती प्रेमी के साथ ब्यूटी पार्लर में तैयार हो कर मंडप में आई, लेकिन अचानक युवक खुद तैयार हो कर आने तथा मां को बुला कर लाने की बात कह कर निकल आया। दुल्हन मंडप में काफी देर तक उस के आने की प्रतीक्षा करती रही। अधिक देर होने पर दुल्हन के सब्र का बांध टूट गया। उस ने फोन पर उस से संपर्क किया तो उसने बताया वह अपनी मां को बुलाने बिसौली जा रहा है। दुल्हे की बात सुन कर वह घर वालों को लेकर मंडप से दौड़ी और पीछा कर उसे भमोरा में पकड़ लिया। बाद में उस के साथ विवाह कर युवती हंसी-खुशी उस के साथ रवाना हो गई।