सीसीटीवी बंदकर घर से गायब हुई छात्रा
घर पर दूसरे धर्म के चुंगल में फंसने का लिखकर गई है लेटर
दोनों दोस्त मिले घर पर, पुलिस कर रही पूछताछ BAREILLY: प्रेमनगर से बारहवीं की छात्रा के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा घर से गायब होने से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करके गई है। घर से छात्रा का एक लेटर मिला है, जिसमें उसने दूसरे धर्म के युवक के चंगुल में फंसने का जिक्र किया है, लेकिन पुलिस को युवक घर में ही मिला इसलिए मामला उलझ गया है। फिलहाल, पुलिस छात्रा के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अब मोबाइल की काल डिटेल आने का वेट कर रही है। थर्सडे रात अचानक घर से हुई गायबछात्रा, प्रेमनगर के शिव विहार कालोनी में रहती है। वह कन्या भूड़ इंटर कालेज में इंटर में पढ़ती है। उसके पिता ज्वेलर हैं। थर्सडे रात में अचानक वह गायब हो गई। वह घर में एक लेटर भी छोड़कर गई जिसमें उसने अपने परिजनों से माफी मांगी और लिखा कि वह एक दूसरे धर्म के युवक के चुंगल में फंस गई है। उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद फ्राइडे को इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने लेटर भी पुलिस को सौंप दिया। मामला दूसरे धर्म से जुड़ा होने के चलते सीओ सिटी को जांच के लिए लगाया गया।
दो जोड़ी कपड़े भी हैं गायब पुलिस ने जब छात्रा के घर जाकर जांच की तो पता चला कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जब सीसीटीवी की रिकार्डिग चेक की गई तो पता चला कि छात्रा ने रात में दो बजे सीसीटीवी कैमरा आफ कर दिया है। वह अपने साथ दो-तीन जोड़ी कपड़े भी लेकर गई है। उसके बाद से ही वह गायब है। इससे साफ है कि वह प्लान के तहत किसी के साथ गई है। घर से अपहरण करना मुश्किल है। कंप्यूटर में मिले युवकों के फोटो सीओ सिटी फर्स्ट असित श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि छात्रा के घर में कंप्यूटर में दो युवकों के फोटो मिले। उनमें से एक युवक से करीब डेढ़ साल पहले उनकी बेटी बात करती थी। उस युवक ने ही उसे मोबाइल लेकर दिया था। दूसरा युवक मोबाइल देने वाले युवक का दोस्त है। दोनों प्रेमनगर एरिया में ही रहते हैं। मोबाइल देने वाले युवक के भाई की इस्लामिया मार्केट में साइकिल के सीट कवर की शॉप है।युवक ने कबूली दोस्ती की बात
जब युवकों को बुलाकर पूछताछ की गई तो मोबाइल देने वाले युवक ने कबूल भी लिया कि उसने डेढ़ साल पहले मोबाइल दिया था। कुछ दिनों बाद छात्रा के चाचा ने फोन कर उसे चेतावनी दी थी कि वह दोबारा फोन न करे। उसके बाद मोबाइल और सिम तोड़ दिया गया था। इसी दौरान छात्रा ने उसकी मोबाइल चिप से फोटो निकाल लिए थे। उसने खरीदे गए मोबाइल का बाक्स और बिल भी पुलिस को दे दिया है। वहीं दूसरा युवक भी घर पर मौजूद है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।