हाईस्कूल के रिजल्ट में एक बार फिर छाई गर्ल पॉवर
बरेली(ब्यूरो)। हाईस्कूल का रिजल्ट ट्यूजडे दोपहर डेढ़ बजे करीब जारी हो गया। रिजल्ट में इस बार भी गल्र्स ने बाजी मारी है। बरेली परिक्षेत्र में हाईस्कूल की परीक्षा में 93.86 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। जबकि छात्रों के पास होने का आंकड़ा केवल 84.65 प्रतिशत पर ही सिमट गया। रिजल्ट के बाद स्कूलों में स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था।
दोपहर को जारी हुआ रिजल्ट
दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी हुआ। इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 339897 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 150310 छात्राएं और 189587 छात्र थे। इसमें से 279538 स्टूडेंट्स पास हुए। इसमें 133562 छात्राएं और 145976 छात्र थे। प्रतिशत में यदि बात की जाए तो 93.86 प्रतिशत छात्राएं और 84.65 प्रतिशत छात्र पास हुए। हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा सुधरा है। पिछले वर्ष जिले का हाईस्कूल का रिजल्ट 88.53 प्रतिशत था और इस बार 88.81 प्रतिशत रहा। उधर, इससे पहले रिजल्ट आने की सूचना पर ही छात्र-छात्राओं का मन घबरा रहा था। जैसे ही सभी को पास होने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी कालेजों में छात्रा-छात्राओं के खुशी को स्पष्ट देखा जा रहा था।
हाईस्कूल के रिजल्ट में सुधार
हाईस्कूल का रिजल्ट हर वर्ष सुधरता जा रहा है। वर्ष 2020 में बरेली का रिजल्ट 86.47 प्रतिशत था। अगले वर्ष 2021 में कोविड की वजह से परीक्षा नहीं हुई और छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया। इसलिए उस वर्ष का बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया। वर्ष 2022 में हाईस्कूल का रिजल्ट 88.76 प्रतिशत पर पहुंचा। अब इस वर्ष यही रिजल्ट 88.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपी बोर्ड हर वर्ष खुद को और बेहतर बना रहा है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सुर्खा छावनी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल का टापर शिविन गंगवार 94.16 प्रतिशत पर है। एसएसवी इंटर कालेज का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा में 10 में 92.33 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। शांतिकुंज गल्र्स इंटर कॉलेज का भी रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में 82 प्रतिशत अंकों के साथ निशा पटेल ने बाजी मारी। इसी तरह से लाइंस रोहिला इंटर कालेज, नवराज इंटरमीडिएट कालेज समेत अन्य तमाम स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।